पहलगाम में हुए आतंकी हमले मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने सुनाई पूरी दास्तान :हमने कहा- हिंदू हैं, तुरंत मार दी गोली !

Share it now

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिससे बाद पूरे देश में आक्रोश है. यहां आतंकियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या पहली बार मीडिया के सामने आईं और उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया है.

ऐशन्या ने बताया- हम लोग हंसी-खुशी बैठे थे, इतने में आतंकी आए और बंदूक रख के शुभम को पूछा कि हिंदू है कि मुसलमान? पहले हम लोग को समझ नहीं आया. फिर उन्होंने दोबारा पूछा कि हिंदू है कि मुसलमान. हमने जवाब दिया कि हिंदू तो तुरंत गोली से मार दिया.सबसे पहले आतंकी हमारे ही पास आए थे और पहली गोली शुभम को ही मारी थी.

सोशल मीडिया पर शुभम और ऐशान्या की शादी की तस्वीरें वायरल हैं. लाल लहंगे में सजी दुल्हन, सिर पर सेहरा बांधे दूल्हा, वरमाला के फूलों से सजा मंडप, और बीच में शुभम की वो मुस्कुराती आंखें. अब यही तस्वीरें परिजनों के लिए असहनीय दर्द बन चुकी हैं. जो एल्बम पहले यादें थीं, अब वही ऐशान्या की चुप्पी में बदल चुकी हैं.

इधर, शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा – ‘मेरा बेटा, उसकी पत्नी और साली ‘मिनी स्विटजरलैंड’ नामक जगह पर गए थे, जो काफी ऊंचाई पर है, और हम उस जगह से 7 किलोमीटर पहले एक रेस्टोरेंट में रुके थे. जब आतंकवादी शुभम के पास आए तो वे कुछ नाश्ता कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान, और उसके बाद उन्होंने मेरे बेटे के सिर में गोली मार दी. मेरी बहू ने उनसे कहा कि उसे भी मार दो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने उससे कहा कि हम तुम्हें इसलिए जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि तुम मोदी को यह सब बता सको. हमने श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, और हमने उन्हें बता दिया है कि हम क्या चाहते हैं.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *