पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश है. हर धर्म और जाति के लोग इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसका तीखा विरोध देखने को मिला. नई सड़क क्षेत्र स्थित लंगड़ा हाफिज मस्जिद से जुमे की नमाज अदा कर बाहर निकले नमाजियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से सख्त जवाबी कार्रवाई की मांग की
नमाज के बाद दर्जनों मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और पीएम मोदी से वर्ष 2019 जैसे कड़े कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस्लाम में निर्दोषों की हत्या की कोई जगह नहीं है और जिस तरह से आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया, वह पूरी मानवता पर हमला है. इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है.
प्रदर्शन कर रहे नमाजियों का कहना है कि इस कायराना हमले की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. पाकिस्तान लगातार आतंक को बढ़ावा दे रहा है और अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार उसे फिर से करारा जवाब दे. उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी के मुसलमान पूरी तरह से देश और सरकार के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ किसी भी सख्त कदम का समर्थन करते हैं.