ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से चिकित्सकीय लापरवाही का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से आधा मीटर लंबा कपड़ा उसके पेट में ही छूट गया. करीब डेढ़ साल तक पेट में ही रहा और महिला को लगातार पेट दर्द की पीड़ा से गुजरना पड़ा.
दरअसल, मामला 14 नवंबर 2023 का है, जब महिला को डिलीवरी के लिए बेकसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक, शुरुआत में नॉर्मल डिलीवरी की बात कही गई. लेकिन बाद में डॉक्टरों ने सी-सेक्शन ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद महिला को स्वस्थ बताकर छुट्टी दे दी गई. लेकिन डिस्चार्ज के कुछ ही दिनों बाद से महिला को तेज पेट दर्द होने लगा.
परिजनों ने कई बार अस्पताल जाकर डॉक्टरों को दर्द की शिकायत की, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ पेनकिलर देकर लौटा दिया गया. डेढ़ साल तक महिला दर्द सहती रही, लेकिन कोई डॉक्टर असली वजह नहीं समझ सका. अंततः परिजन महिला को ग्रेटर नोएडा के एक दूसरे निजी अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पेट में सर्जरी की सलाह दी.
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट से लगभग आधा मीटर लंबा शॉकिंग कपड़ा निकाला. डॉक्टरों का कहना है कि यह कपड़ा पहले ऑपरेशन के दौरान ही अंदर छूट गया था और समय रहते अगर सर्जरी न होती, तो महिला की जान को गंभीर खतरा हो सकता था. इस घटना से नाराज परिजनों ने बेकसन हॉस्पिटल और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
मामले में CMO ने कही ये बात
गौतमबुद्धनगर के CMO ने बताया कि हमें एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में शॉकिंग वाला कपड़ा छोड़ दिया गया. यह एक गंभीर मामला है. हमने इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी गठित की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.