जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आज (सोमवार) को सात दिन हो गए हैं. 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. जिससे पाक घबराहट में है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी जरूरत है सीमा पर सेना की. जब भी पाकिस्तान से सवाल खड़ा करोगे तब आपको चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा. पीओके की तरफ देखोगे तो साथ में चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा.
प्रेस वार्ता में क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने बेरोजगारी और शिक्षा पर को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बेरोजगारी को लेकर, लड़कियों के लिए असुरक्षित वातावरण और जिस तरह बीजेपी ने राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ाया है, शिक्षा माध्यम वर्ग और गरीब से दूर होती जा रही है. इस सरकार में कमीशनबाजी बढ़ी है. अधिकारी सारी हदें तोड़ चुके हैं.
पाकिस्तान और चीन से मुकाबला
उन्होंने कहा, ‘हम लोकतंत्र में भरोसा करते हैं और खुले मन से बात करने को तैयार हैं. अभी जरूरत है सीमा पर सेना की और आप जब भी पाकिस्तान से सवाल खड़ा करोगे तब आपको चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा. जब भी आप POK की तरफ देखोगे, साथ में आपको चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा. उम्मीद है जलबंदी करने के बाद पाकिस्तान खत्म हो जाएगा. हमें इतना टेक्निकल नॉलेज नहीं है, हमें इतनी जानकारी नहीं है. ये सरकार ही जानकारी दे सकती है कि अगर उस तरह का बड़े पैमाने पर जो इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना पड़ेगा, स्ट्रक्चर बनाने पड़ेंगे या रिज़र्व बनाने पड़ेंगे, उसके लिए कितना समय लगेगा’?
बुलंदशहर की घटना
उन्होंने कहा, हाल ही में जो घटना हुई है बुलंदशहर में, यह हमला इसलिए भी हुआ क्योंकि सुमन दलितों को कुचलने के खिलाफ आवाज उठाने बुलंदशहर जा रहे थे. जिसमें एक दलित महिला की मौत भी हुई है और कई घायल हुए हैं.
थार और बुलडोजर का डर
अखिलेश यादव ने कहा, सरकार थार और बुलडोजर डराने का प्रतीक बना रही है. यह चुनौती सरकार को भी है जो लोग जीरो टॉलरेंस कहते थे. इधर देखने को मिला है कि कुछ लोगों को खुली छूट है क्योंकि उन्हीं की जाति के लोग बैठे हैं ऊपर से नीचे तक.
सांसद पर हमला
उन्होंने कहा, सांसद पर जो हमला हुआ है यह हमला कहीं न कहीं इशारा करता है कि सरकार को पूरा का पूरा सहारा है उन लोगों को. सरकार के लोग एक समय किसी को नहीं छोड़ेंगे, यह उसी का उदाहरण है.
अधिकारियों की पोस्टिंग पर सवाल
अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैंने डेटा दिया था जिस तरह से अधिकारियों की पोस्टिंग है, यह भी डेटा है गोरखपुर, अमेठी और कुशीनगर का. अभी मैं कुशीनगर होकर आया हूं, IPS और PPS अधिकारी PDA समाज का केवल एक है’.
रामजी सुमन पर हमला
उन्होंने कहा, जो हमला हुआ था रामजी सुमन पर वह डराने के लिए हुआ था. यह पहली बार नहीं हो रहा. सरकार और डीजीपी का सपोर्ट है. सीएम और डीजीपी एक ही तरह के हैं.
PDA जातियों पर हमले
अखिलश यादव बोले- बीजेपी सरकार में PDA की जातियों पर चुन-चुन कर हमला हो रहा है. इलाहाबाद में दलित को जिंदा जला दिया था. बनारस में पटेल समुदाय के आदमी को गोली मार दी. जौनपुर में मौर्य को दौड़ा-दौड़ा कर मार दिया. आजमगढ़ में भी जय भीम का नारा लगाने पर मार दिया गया. यह नए तरह का ट्रेंड है.
सोशल मीडिया टिप्पणी पर कार्रवाई
उन्होंने कहा, जौनपुर और आजमगढ़ की तरह ही समाजवादी पार्टी के एक साथी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर दी थी, पुलिस ने थाने में पिटाई की. न हम हमले से डरने वाले लोग हैं न किसी के डराने वाले लोग हैं.
NCERT मामले पर टिप्पणी
NCERT मामले पर अखिलेश बोले- उसमें यह भी जोड़ देते कि यह डिजिटल कुंभ था, लोग कैसे आए थे. 66 करोड़ लोग अगर आए थे तो बच्चा यह भी जानना चाहेगा 7वीं क्लास का कि कैसे आए थे यह लोग. कितने लोगों की इसमें मौत हुई.
विधनसभा का विशेष सत्र
जम्मू कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भावुक होकर कहा, ‘मेरे पास अल्फाज नहीं थे कि मैं क्या कहकर उनके घर वालों से माफी मांगू’. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यह हमला कश्मीरियों के नाम पर नहीं हुआ है, जिसका सबूत कठुआ से कुपवाड़ा तक हुए विरोध प्रदर्शन हैं.