यूपी के कौशांबी जिले में एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. एकतरफा प्यार में पागल इस युवक ने शादी से ठीक पहले युवती की प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. इतना ही नहीं उसे मंडप से उठा ले जाने की धमकी भी दे डाली. डरे-सहमे युवती के परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने जब शादी में फोर्स मुहैया कराई तब जाकर युवती की डोली उठी.
पूरा मामला कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक सनकी युवक ने एक युवती की प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. इतना ही नहीं युवक ने उसके ससुराल वालों को भी अनाप-शनाप बातें कहीं. और तो और शादी के मंडप से युवती को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी. इससे युवती का परिवार बुरी तरह डर गया.
मजबूर होकर पिता ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी. पुलिस की सख्त निगरानी में शादी की सभी रस्में कराई गईं और फिर बेटी की विदाई हुई. मंडप में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा. युवती की शादी संपन्न होने पर पिता ने पुलिस का आभार जताया.
मामले में सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले परिवार ने थाना में तहरीर दी थी. इसमें कहा गया था कि गांव का एक युवक है उनकी बेटी की शादी में दिक्कत कर रहा है, और युवती के होने वाले ससुराल पक्ष में उसके बारे में गलत बातें बता रहा है. प्राप्त तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो इसलिए मंडप आउए पूरी शादी में फोर्स लगाई गई थी. फिलहाल, शादी सकुशल संपन्न हो गई है. अब आगे की कार्यवाही की जा रही है.