जान की कुर्बानी दे देंगे लेकिन पानी से पंगा नहीं,पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर छिड़ा युद्ध !

Share it now

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार पानी की एक बूंद भी ज्यादा देने को तैयार नहीं है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा में भाजपा सरकार पानी पर अपना अधिकार जता रही है. इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान नांगल डैम पहुंचे और पानी की स्थिति का जायजा लिया उन्होंने अधिकारियों से बातचीत भी की.

सीएम मान ने फिर दोहराया कि वे हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं देंगे. पंजाब के शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस नंगल डैम पर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने नांगल डैम नियंत्रण कक्ष की चाबियां ले ली हैं. अब बीबीएमबी का बांध पर कोई अधिकार नहीं है.

नांगल में भाखड़ा बांध पर सुरक्षा बढ़ी
हालात को देते हुए नांगल में भाखड़ा बांध पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंजाब पुलिस ने नांगल डैम के नियंत्रण स्टेशन को घेर लिया है. किसी को भी नांगल बांध के पास जाने की इजाजत नहीं है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का पानी पंजाबियों के लिए है. हम किसी भी कीमत पर किसी और को अपना पानी नहीं छीनने देंगे

बीबीएमबी में पंजाब की 60% हिस्सेदारी
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का पानी पंजाबियों का है, हम इसे किसी और के पास नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में भाजपा की सरकार है. कल रात दोनों ने जो किया वह तानाशाही है. उन्होंने कहा कि पंजाब ने हस्ताक्षर नहीं किये. बीबीएमबी में पंजाब की हिस्सेदारी 60 फीसदी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है. पंजाब पहले से ही जल संकट का सामना कर रहा है. पंजाब के बांध भी अपनी क्षमता से नीचे बह रहे हैं. भाखड़ा नदी 1566 फीट ऊंची थी. इस पर बार 1555 फीट था, पोंग 1325 एमएफए था, इस बार यह 1293 है. रणजीत सागर 505 मीटर था, इस बार यह 502 मीटर है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा गया है. 1700 क्यूसेक पानी की जरूरत है. वे इससे भी अधिक पानी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबीएमबी पंजाब के बिना कैसे पूरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग अपनी बेटी के घर का पानी नहीं पीते, नहरों की मांग कर रहे हैं.

मान ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पंजाब के भाजपा नेताओं विशेषकर सुनील जाखड़, रवनीत सिंह बिट्टू, मनप्रीत सिंह बादल और तरुण चुघ से पूछना चाहता हूं. यह आपकी निष्ठा की परीक्षा का समय है. सीएम मान ने कहा कि वह तीसरे दिन आदेश जारी करेंगे. 6,000 करोड़ रुपये का आरडीएफ रुका हुआ है. यह पैसा बाज़ारों तक जाने वाली सड़कों के लिए है. वह किसानों से संबंधित है. वे हमसे चावल और गेहूं तो चाहते हैं लेकिन हमें पानी नहीं देना चाहते. इसे सहन नहीं किया जाएगा.

आपको यह भी बता दें कि पिछले 17 दिनों से पंजाब सरकार ने भाखड़ा नांगल बांध से हरियाणा को मिलने वाले पानी की आपूर्ति 8,500 क्यूसेक से घटाकर 4,000 क्यूसेक कर दी है. सीएम मान ने कहा कि हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी मार्च महीने में ही खत्म कर दिया है. हम मानवीय आधार पर 4000 लोगों को पानी दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *