यूपी के कई जिलों में आंधी बारिश ने मचाया कहर कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी,मदद के लिए सीएम योगी का आदेश !

Share it now

नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिम यूपी और पूर्वांचल के कई जिलों में बेमौसम बारिश में काफी नुकसान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर क्षतिगस्त फसलों का सर्वे कर 24 घंटे में मुआवजा देने के भी निर्देश दिये हैं ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके.

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली. इससे गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी. ऐसे में सीएम योगी ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर जनहाानि का सर्वे करने के निर्देश दिये. राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि कल सुबह 8 बजे अचानक पूर्वाचल के जिलों में मौसम ने करवट ली. इस दौरान गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी. इससे यहां के किसानों की फसलों को नुकसान होने के साथ जनहानि भी हुई.

उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु हो गयी. इसमें गोरखपुर के 13 वर्षीय साैरभ और 52 वर्षीय सुशील देवी शामिल हैं. इसी तरह बस्ती में 60 वर्षीय राम चरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी. सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं. राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी. उधर, सीएम योगी के निर्देश पर अचानक खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. पीड़ित किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलों का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा.

दिल्ली एनसीआर में भी बिगड़ा मौसम

आज दिल्ली-NCR में सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया. मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है जबकि 100 के आसपास फ्लाइट्स डिले हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गंभीर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं. पालम मौसम केंद्र ने 74 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की पुष्टि की है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *