प्रतापगढ़ में एक युवक ने बनाया अपनी कार को हेलीकॉप्टर, पुलिस हुई हैरान कार को किया जब्त !

Share it now

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में एक अनोखी कार को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा निवासी राज नारायण ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर जैसा दिखने के लिए मॉडिफाई किया था. इस कार को शादी-विवाह में दूल्हे के लिए किराए पर दिया जाता था.

कार देखकर कोतवाल भी हुए अचंभित
बताया जा रहा है कि पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित बधवा बाजार में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर के आकार की एक अनोखी कार देखी. यह कार रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल चला रहा था. कार देखते ही कोतवाल अवन कुमार भी अचंभित हो गए. इसके बाद उन्होंने कार को तुरंत रुकवा लिया. फिर कार को थाने लेकर आए और सीज कर दिया. साथ ही कार का 25000 रुपये का चालान भी काटा

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे लगातार ऐसे मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 18 से 20 ऐसी बुलेट बाइक पर भी कार्रवाई की थी. जिनके साइलेंसर से अलग तरह की आवाज आती थी. वहीं, इस कार को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज करते हुए 25000 का चालान किया गया है.

कार देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

जिस वक्त कार को कोतवाल ने रुकवाया था, उस वक्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. साथ ही जब कार को थाने लाया गया तो भी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच गए. क्योंकि ऐसी कार लोगों ने कभी नहीं देखी थी. इस कार को हेलीकॉप्टर जैसे मॉडिफाई करके बनाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *