यूपी के कानपुर में बीती रात पांच मंजिला इमारत में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मां-बाप और तीन बेटियां शामिल हैं. फिलहाल, कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया गया है और जांच-पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है.
दरअसल, पूरा मामला कानपुर के चमनगंज इलाके के गांधी नगर का है जहां एक बहुमंजिला इमारत में नीचे जूते की फैक्ट्री संचालित थी और ऊपर लोग रहते थे. बताया जा रहा है कि बीती रात इस इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों ने इमारत को अपनी आगोश में ले लिया.
स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसपर कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इमारत में फंसे परिवार के सभी पांच लोगों की मौत हो गई.
दमकल की 12 गाड़ियां, 8 घंटे रेस्क्यू
अधिकारियों ने बताया कि चमनगंज में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं. लगभग 8 घंटे रेकस्यू ऑपरेशन चला, तब जाकर 5 लोगों के शव बरामद हो सके. आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया था. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई थी.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरी इमारत में फैल गई
अब तक की जानकारी में पता चला कि इमारत की निचली मंजिल पर जूते का कारखाना था और ऊपर की मंजिलों पर लोग निवास कर रहे थे. रात में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे लेकिन परिवार की जान नहीं बचाई जा सकी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात करीब तीन बजे दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां के जले हुए शव बरामद किए. इस इमारत में दानिश और उनके भाई का परिवार रहता है. ग्राउंड फ्लोर पर दानिश का जूते बनाने का कारखाना है, इसके ऊपर गोदाम है, फिर इसके ऊपर परिवार रहता था.