उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आईं पाकिस्तानी महिलाओं के बारे में जांच करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिसके अनुसार सभी पाकिस्तानी महिलाओं ने यहां आकर शादी की है. सभी 22 महिलाओं के बच्चे भी हैं. इन बच्चों में भी कई की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं. कई की पाकिस्तान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बात होती रही है. पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटा रही है.
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम बाहर से रहने आए व्यक्तियों पर निगरानी रख रही है. ऐसे में पाकिस्तान की 22 महिलाएं और दो पुरुष कई दशक से मुरादाबाद जिले में रह रहे हैं. पुलिस की जांच के अनुसार सभी पाकिस्तानी महिलाओं ने यहां आकर शादी की है. 22 पाकिस्तानी महिलाओं के अलावा 2 रेफर्ड केस भी हैं. कुल 24 लोगों पर पुलिस की निगाह बनी हुई है. इनमें से कई की अपने रिश्तेदारों से बात भी होती है.
पाकिस्तान से मुरादाबाद आकर शादी करने वाली सभी 22 महिलाओं के आधार कार्ड बन गए हैं. यह सरकार से मिलने वाला राशन भी ले रही हैं. हालांकि अभी तक ये सभी दीर्घकालिक वीजा पर ही हैं और इन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कोई ऐसा व्यक्ति मुरादाबाद में नहीं रह रहा, जिनका लॉन्ग टर्म वीजा एक्सपायर हो गया हो.
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन 22 शादीशुदा पाकिस्तानी महिलाओं के 95 से ज्यादा बच्चे हैं और उनकी भी शादी हो चुकी है. जिससे उनका भी परिवार बढ़ता जा रहा है. एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया हमारे यहां 22 लोग हैं, लॉन्ग टर्म विजा पर और 2 रेफर्ड केसेज हैं. कुल 24 लोग हैं, जिन पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. इनके पाकिस्तान से लिंक को लेकर हम जांच कर रहे हैं.