‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीएम योगी का प्रहार ‘ये विकसित भारत है, मांद में घुसकर मारता है…

Share it now

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकियों पर भारत की एयर स्ट्राइक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी को बेवजह नहीं छेड़ता, लेकिन अगर कोई उसकी संप्रभुता को चुनौती देता है तो वह उसकी मांद में घुसकर करारा जवाब देता है. देश का आत्मविश्वास और सैन्य ताकत अब वैश्विक स्तर पर विकसित भारत की छवि को मजबूती दे रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत की सशक्त प्रतिक्रिया पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विकसित भारत कैसा होता है, इसकी झलक कल दुनिया ने देखी. नया भारत किसी को बेवजह नहीं छेड़ता, लेकिन अगर कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाता है या हमारे आंतरिक मामलों में दखल देता है, तो यह भारत उसे छोड़ता नहीं. उसकी मांद में घुसकर जवाब देता है.

सीएम योगी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत ने कभी भी दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया, लेकिन जब बात देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा की आती है, तो भारत हर बार ताकत के साथ जवाब देता है. उन्होंने इसे विकसित भारत की नई सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया.

बता दें कि यह बयान उस समय आया है जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की है. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई पूरी तरह इंटेलिजेंस-बेस्ड और टारगेटेड थी, जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं. इस ऑपरेशन को लेकर पूरे देश में देशभक्ति और उत्साह का माहौल है.

सीएम योगी ने इस मौके पर यह भी कहा कि ऐसे समय में हर नागरिक का दायित्व बनता है कि वह देश की रक्षा, सुरक्षा और गरिमा के लिए खड़ा रहे. भारत अब केवल सहिष्णु नहीं, बल्कि सशक्त और निर्णायक राष्ट्र के रूप में विश्वपटल पर उभर चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *