लखनऊ को जोड़ने वाले सभी Highways और चौराहे पर AK-47 से लैस पुलिसकर्मी तैनात !

Share it now

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. संभावित खतरे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. राजधानी के सभी प्रमुख चौराहों, हाइवे क्रॉसिंग्स और संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्टों पर AK-47 राइफलों और बुलेटप्रूफ जैकेट्स से लैस पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.

लखनऊ पुलिस के अनुसार, यह निर्णय एजेंसियों की सतर्कता और सैन्य गतिविधियों में तेजी के बाद लिया गया है. लखनऊ में चौक, हजरतगंज, अलीगंज, गोमतीनगर, कैसरबाग, आलमबाग जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है. पुलिस ने पैदल गश्त भी तेज कर दी है.

लखनऊ को जोड़ने वाले सभी प्रमुख राजमार्गों जैसे NH-27, NH-30, NH-24 और सुलतानपुर, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, उन्नाव की ओर जाने वाले रूटों पर भी चेक पोस्ट लगाए गए हैं. इन चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है.

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लखनऊ पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर थे, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर वापस बुला लिया गया है. डिप्टी एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी अब लगातार शिफ्टों में निगरानी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें. अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *