कानपुर के पनकी पावर हाउस में कार्यरत सहायक अभियंता/असिस्टेंट इंजीनियर विनीत दुबे की हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान मौत हो गई. वह 13 मार्च को एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने गए थे. डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उनके चेहरे में सूजन आ गई और तबीयत बिगड़ने लगी. हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 14 मार्च को उनकी मौत हो गई
. परिजनों का आरोप है कि इलाज ठीक से नहीं किया गया और डॉक्टर मरीज को अस्पताल में छोड़कर भाग गई. मृतक की पत्नी ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. बाद में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद 54 दिन बाद केस में एफआईआर लिखी गई.
मृतक विनीत दुबे की पत्नी जया ने बताया कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान पूरी जानकारी नहीं दी और अचानक क्लिनिक बंद कर गायब हो गई. परिजन इस मामले में पुलिस पर लापरवाही और आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बिना मान्यता के चल रहे ऐसे क्लिनिक लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, विनीत गोरखपुर के रहने वाले थे, और हाल ही में उन्होंने एचबीटीआई कानपुर से पीएचडी पूरी की थी. घर वालों का कहना है कि विनीत हमेशा अपने लुक को लेकर सजग रहे. गंजापन बढ़ता जा रहा था, और सोशल मीडिया पर दिखते ‘बिफोर-आफ्टर’ हेयर ट्रांसप्लांट के विज्ञापनों ने उन्हें प्रभावित किया. यही नहीं, एक डॉक्टर की कॉल ने उनके इस सपने को जल्द हकीकत में बदलने का प्रस्ताव दिया.
इस बीच विनीत की पत्नी जया दुबे होली पर अपने मायके गोंडा अपने दो बच्चों के साथ गई हुई थीं. तभी विनीत ने 12 मार्च को कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक क्लिनिक में डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट कराने का निर्णय लिया. विनीत ने डॉक्टर से संपर्क किया और फिर उनकी हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हुई.
जया ने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान मेरे पति के चेहरे पर सूजन आ गई थी. डॉक्टर ने खुद मुझे फोन कर बताया था कि विनीत की तबीयत खराब हो गई है. लेकिन डॉक्टर ने अपनी पहचान छुपाई थी. वे किसी और नंबर से कॉल कर रही थी. डॉक्टर ने तब विनीत को दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी. हालत बिगड़ती गई, और परिजनों ने उन्हें सर्वोदय नगर के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन इंफेक्शन इस कदर फैल चुका था कि 15 मार्च को विनीत का निधन हो गया.
फिलहाल, कानपुर के कल्याणपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. केस में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच-पड़ताल जारी है.