बाँदा में गर्मी ने ढहाया अपना कहर, UP में हीटवेव का अलर्ट जारी !

Share it now

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बांदा में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश का सर्वाधिक तापमान रहा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी और लू के हालात को देखते हुए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पूरे देश में दिन का सबसे अधिक तापमान था. बांदा में भीषण लू की स्थिति दर्ज की गई. एक दर्जन से अधिक जिले, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति रही. राज्य के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.
इन जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक

दोपहर 2:30 बजे झांसी में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद फुरसतगंज और वाराणसी (44 डिग्री), सुल्तानपुर (43.8 डिग्री) और आगरा (42.8 डिग्री) का स्थान रहा. लखनऊ में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

शनिवार को इन जिलों में भीषण लू की चेतावनी

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू चलने की संभावना है.

सरकार ने क्या कदम उठाए?

राज्य सरकार ने सभी संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग को भी लू से संबंधित बीमारियों के उपचार और जागरूकता के लिए विशेष तैयारी करने को कहा गया है. स्कूलों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों पर पानी और छांव की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं. राज्य के अधिकतर इलाकों में रात का तापमान भी सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26.8°C रिकॉर्ड किया गया.

आगे का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने शनिवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी रहने की आशंका जताई है. हालांकि, पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *