बाँदा में भीषण सड़क हादसे से उजड़ा नई नवेली दुल्हन का सुहाग, हादसे में 2 युवको की मौत !

Share it now

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल रोड पर हुआ, जहां दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोग सड़क पर खून से लथपथ हालत में बिखर गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि एक बाइक नरैनी से करतल की तरफ जा रही थी, जबकि दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार होकर करतल से नरैनी की ओर आ रहे थे. ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में अमर सिंह और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

10 दिन पहले ही हुई थी शादी

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सबसे दुखद बात यह रही कि मृतक अमर सिंह की शादी अभी 10 दिन पहले ही हुई थी. वह अपने गांव लौट रहा था, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया. परिजनों ने बताया कि दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और उसका सुहाग उजड़ गया.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि हादसे में दो की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *