उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. कौड़ीराम बाजार में आधी रात ट्रक चेकिंग के दौरान एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने बेरहमी से पीट दिया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह मामला शनिवार रात का है.
आजमगढ़ जिले के ग्राम भगवानपुर थाना तरवा निवासी मनोज कुमार पुत्र गुलाब वाराणसी से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का माल लोड कर गोरखपुर जा रहा था. जैसे ही वह कौड़ीराम चौराहे पर पहुंचा, वहां पुलिस बैरिकेटिंग के पास उसका ट्रक रोका गया. ट्रक रुकते ही पुलिसकर्मी अचानक ट्रक की ओर दौड़े और मनोज को नीचे खींच लिया.
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा
इसके बाद पुलिस ने मनोज की लाठियों से पिटाई शुरू कर दी. मनोज रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रुके. उसे ट्रक समेत थाने भेज दिया गया और हवालात में डाल दिया गया.
रविवार शाम पुलिस ने उसे शांतिभंग की धारा में एसडीएम न्यायालय में पेश किया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
पिटाई की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद
एसएसपी गोरखपुर राज करन नैय्यर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.