यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा,अब पुलिसकर्मी पति पत्नी एक ही जिले में कर सकेंगे नौकरी !

Share it now

उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक अहम आदेश जारी किया है। अब यूपी पुलिस में कार्यरत पति-पत्नी को अनुकंपा के आधार पर एक ही जिले में तैनाती दी जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत स्थापना विभाग ने तैनातियों का प्रावधान भी तय कर दिया है। आदेश से हजारों पुलिसकर्मी दंपतियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे वे पारिवारिक जीवन और ड्यूटी के बीच बेहतर संतुलन बना सकेंगे।

कामकाजी जीवन में स्थिरता आए
आदेश के मुताबिक यूपी पुलिस में यदि पति और पत्नी पदस्थ है, तो उन्हें एक ही जिले में अनुकंपा के आधार पर तैनाती दी जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिसकर्मियों के परिवारिक जीवन के साथ-साथ कामकाजी जीवन में स्थिरता आएगी।

डीजीपी के इस आदेश के बाद यूपी पुलिस के स्थापना विभाग ने तत्काल प्रभाव से कई तैनातियां की हैं। इसमें विशेष रूप से ऐसे मामलों को प्राथमिकता दी गई है जहां पति और पत्नी दोनों पुलिस सेवा में हैं और उन्हें अब तक अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया था।

नए आदेश के अनुसार, यदि पति-पत्नी दोनों यूपी पुलिस में कार्यरत हैं, तो उन्हें सहूलियत के तौर पर एक ही जिले में अनुकंपा के आधार पर तैनाती दी जाएगी। यह फैसला विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इससे न सिर्फ कामकाजी जीवन में संतुलन बनेगा, बल्कि परिवारिक जीवन में भी स्थिरता आएगी।

डीजीपी प्रशांत कुमार के इस फैसले की पुलिस महकमे में सराहना हो रही है। इस कदम को महिला सशक्तिकरण और कर्मचारी हितों की दिशा में बड़ा निर्णय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *