सरकारी नौकरी न मिलने पर प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, गुस्साए प्रेमी दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट !

Share it now

बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के गांव जीतनपुर में एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रुचिका नाम की युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, 10 मई को अचानक लापता हो गई थी. परिवार ने 16 मई को धामपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने पड़ोसी गांव के युवक शिवम पर अपनी बेटी को ले जाने का आरोप लगाया.

18 मई को धामपुर की पोषक नहर में एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान रुचिका के रूप में हुई. पुलिस ने पूछताछ में खुलासा किया कि शिवम और रुचिका के बीच 2016 से प्रेम संबंध थे. शिवम शादी चाहता था, लेकिन रुचिका ने कहा कि उसकी सरकारी नौकरी नहीं है इसलिए वह शादी नहीं कर सकती.

गुस्से में आए शिवम ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर 10 मई को रुचिका को जबरन घर ले जाकर उससे शादी करने की कोशिश की. जब रुचिका ने मना किया तो शिवम ने गुस्से में आकर उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. माता-पिता ने भी इस हत्या में मदद की. बाद में शव को मोटरसाइकिल पर रखकर नहर में फेंक दिया.

पुलिस ने शिवम, उसकी मां सुमेश और पिता रिशिपाल को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की चप्पल और मोटरसाइकिल बरामद कर पूरी वारदात का खुलासा किया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *