राजधानी लखनऊ के महराजगंज में पेट्रोल की जगह पानी भरा जा रहा,बीच रास्ते में रुक रही गाड़िया !

Share it now

यूपी के महराजगंज जिले में चलती गाड़ियां अचानक बंद होने लगीं. किसी की गाड़ी बीच रास्ते खड़ी हो गई, तो किसी की स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. जब पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि इन लोगों ने एक ऐसी पेट्रोल टंकी से डीजल भरवाया था जिसमें तेल की जगह पानी आ रहा था. जिसके बाद लोगों ने पंप मालिक से शिकायत की.

मामला प्रशासन तक पहुंचा तो जांच करवाई गई. पता चला कि बारिश के कारण पेट्रोल पंप के तेल टैंकर में पानी भर गया था. बाद में वही तेल/डीजल गाड़ियों में भर दिया गया, जिसके चलते कुछ दूर जाने के बाद गाड़ियां यहां-वहां बंद होनी शुरू हो गईं.

दरअसल, महराजगंज जिले में निचलौल रोड स्थित विजय फिलिंग स्टेशन से अचानक डीजल की जगह पानी निकलने लगा, जिससे कई गाड़ियां खराब होकर जगह-जगह बंद होनी शुरू हो गईं. डीजल भराने के बाद अचानक गाड़ी खड़ी होने से ग्राहक नाराज हो गए और पंप मालिक से इस बात की शिकायत की.

जिसपर पंप संचालक ने मैकेनिक बुलवाकर लोगों की गाड़ियों से पानी निकलवाया लेकिन एक वाहन स्वामी ने लोकल मैकेनिक से पानी निकलवाने से मना कर दिया. उनका कहना था कि हम अधिकृत एजेंसी के वर्कशॉप में ही अपनी गाड़ी की जांच करवाएंगे, जिसके बाद बात बिगड़ गई और मामला सप्लाई विभाग तक पहुंच गया. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तब पता चला कि पंप के तेल टैंकर में बारिश का पानी चला गया जिसको गाड़ियों में डालने से गाड़ियां बंद होने लगी.

ग्राहक विवेक मिश्र ने बताया कि हम पंप पर डीजल भरवाने आए थे तो यहां डीजल की जगह पानी भर दिए, जिससे मेरी गाड़ी थोड़ी ही दूर जाकर अचानक बंद हो गई. इसकी शिकायत की तो जांच हुई. वहीं, पंप मैनेजर अंकित ने कहा कि अभी एक टैंकर खाली हुआ है, बारिश हुई थी तो हो सकता है उसी से पानी आ गया हो. शिकायत मिलने के बाद हमने मैकेनिक बुलवाकर गाड़ियां ठीक करवा दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *