भारत-पाकिस्तान में जारी टेंशन के बीच मथुरा में पाकिस्तानी पंखा मिलने के बाद सनसनी मच गई. अब यह पंखा स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
मामला उस वक्त सामने आया जब साधु के भेष में एक महिला अपने साथ एक पंखा लेकर आई और उसे खराब होने के कारण दुकानदार के पास ठीक कराने के लिए दिया, लेकिन जब दुकानदार ने पंखे को देखा, तो वह चौंक गया क्योंकि पंखे पर साफ तौर पर लिखा था “Made in Pakistan” लिखा हुआ था.
दुकानदार ने पंखे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद अब पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उस महिला ने जो पंखा दिया था उस पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था. हालांकि, महिला के बारे में अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस अब उस महिला तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो पंखा लेकर आई थी, साथ ही, पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है. यह पूरा मामला मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र की राधा कुंड चौकी के पास परिक्रमा मार्ग का है.
बांग्लादेशी लोगों को लेकर भी लोगों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक छिपकर रहते हैं, जिनके संबंध संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं. कई बार उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना भी दी है, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है.
इस मामले पर एसपी (देहात) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पंखा काफी पुराना हो सकता है, और यदि जांच में कोई गंभीर जानकारी सामने आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है.
मथुरा के स्थानीय लोगों में पाकिस्तानी में बने इस पंखे को लेकर नाराजगी है और वो चाहते हैं कि प्रशासन इस तरह की संदिग्ध वस्तुओं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे.