बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वह काफी उदार भी हैं। अपनी उदारता का परिचय देते हुए प्रीति जिंटा ने सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के कल्याण के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा दान किया है। उन्होंने ये दान ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद किया है। भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया था।
प्रीति जिंटा ने सेना को दिए एक करोड़
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रीति ने दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूजब्ल्यूए) को कुल 1.10 करोड़ रुपये का दान दिया। यह दान उनकी इंडियन प्रीमियर लीग टीम पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत किया गया।
शनिवार को जयपुर में सेना की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर, शप्त शक्ति एडब्ल्यूजब्ल्यूए के क्षेत्रीय अध्यक्ष और सैनिकों के कई परिवार शामिल हुए। यहां प्रीति ने सशस्त्र बलों के प्रति अपना सम्मान जताया और तारीफ की।
प्रीति जिंटा ने की सेना की तारीफ
प्रीति ने इस मौके पर कहा ‘हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर परिवारों को सहायता प्रदान करना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। हमारे सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों का कभी भी सही मायने में भुगतान नहीं किया जा सकता है। हालांकि, हम उनके परिवारों के साथ खड़े हो सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं। हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत फख्र है और हम अपने देश और इसके बहादुर रक्षकों के साथ समर्थन में खड़े हैं।
सेना पर किया पोस्ट
प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा ‘मैंने धैर्य, पसीना, खून, आंसू करीब से देखे हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि फौजी परिवार खुद फौजियों से थोड़े मजबूत होते हैं! क्या आपने उन माताओं को देखा है जो हमारे देश के लिए अपने बेटों को कुर्बान कर देती हैं, वे पत्नियां जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी और वे बच्चे जिनके पिता या माता कभी उन्हें जीवन में मार्गदर्शन नहीं दे पाएंगे! यह उनकी वास्तविकता है।’
प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही फिल्म ‘लाहौर 1947’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। इसमें उनके साथ सनी देओल हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। यह फिल्म भारत के विभाजन पर आधारित है।