यूपी के कानपुर में लगी प्रदर्शनी में हुआ हादसा,अचानक टूटा झूला, जमीन पर गिरकर बच्चे घायल,संचालक मौके से फरार !

Share it now

यूपी के कानपुर में गर्मी के मौसम में लगाई गई प्रदर्शनी में हादसा हो गया. यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए एक झूले के टूट जाने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त झूले में आधा दर्जन बच्चे सवार थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद झूले का संचालक मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर के एक व्यस्त इलाके में लगी प्रदर्शनी की है, जहां बच्चों के लिए विभिन्न झूले लगाए गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झूला अचानक तेज आवाज के साथ टूटा और उसमें बैठे बच्चे जमीन पर आ गिरे. इस हादसे में 16 वर्षीय करण और 13 वर्षीय अनुभव को चोटें आईं. झूले की टूटने की आवाज सुनकर मेले में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को झूले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. दोनों बच्चों का अस्पताल में इलाज किया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. लोगों का कहना है कि झूले के गिरने से और किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन अगर झूले में ज्यादा लोग होते, तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.

एक महिला ने कहा कि अचानक झूला गिर गया. बच्चे चिल्लाने लगे. एक बच्चा तो बेहोश हो गया था. झूला वाला भाग गया. वहीं एक अन्य युवक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होती. प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए. पुलिस के मुताबिक, झूले में दो बच्चे घायल हुए हैं, अस्पताल में दोनों का इलाज करके घर भेज दिया गया है. झूला संचालक की तलाश की जा रही है. गनीमत रही कि झूले में ज्यादा लोग नहीं थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *