उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि शादी से वापस लौट रही एक अर्टिगा कार तेज़ रफ्तार में मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हादसा मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास का है. यहां पर पाली थाना क्षेत्र के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव गई थी. शादी कराकर अर्टिगा कार सवार पटियानीम निवासी जितेंद्र, आकाश, सिद्धार्थ, रामू, जौहरी व 6 अन्य लोग तड़के सुबह वापस लौट रहे थे. तभी आलमनगर मार्ग पर भुप्पा पुरवा मोड़ पर तेज़ रफ़्तार आर्टिका कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे सभी घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जितेंद्र, उसके पुत्र सिद्धार्थ, रामू, आकाश और जौहरी को मृत घोषित कर दिया. जबकि 6 लोगों का इलाज चल रहा है.
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है और शवों का पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. घटना 31 मई 2025 की रात्रि को थाना पाली के मोहल्ला पटियानीम की है.