कटेहरी सीट पर कौन मारेगा बाज़ी ? जानिए कटेहरी सीट के जातीय समीकरण ?

Share it now

इस बार अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाला उप चुनाव काफी रोचक होने वाला है. कटेहरी विधान सभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मजबूत दांव चला है. पिछले तीन चुनावों से जारी हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए बीजेपी ने बसपा के पूर्व विधायक और मंत्री धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने सांसद शोभावती वर्मा पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने पिछले चुनावों से सबक लेते हुए जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की है, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव में मुकाबला काफी दिलचस्प दिख रहा है.

अगर कटेहरी विधानसभा सीट पर हुए पिछले तीन चुनावों की बात करें तो साल 2012 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शंखलाल मांझी ने बसपा सरकार कैबिनेट मंत्री रहे लालजी वर्मा को हरा दिया था. लेकिन 2017 में लालजी वर्मा इसी सीट से बसपा से विधायक बने और उन्होंने बीजेपी लहर में पहली बार चुनाव लड़ रहे अवधेश द्विवेदी को लगभग 6300 मतों से हराया. लेकिन 2022 चुनाव से पहले मायावती ने लालजी वर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया. उसके बाद लालजी वर्मा सपा में शामिल हो गये. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया. बीजेपी ने एक बार फिर अवधेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन अवधेश द्विवेदी लालजी वर्मा से 7300 मतों से चुनाव हार गए. दोनों बार लालजी वर्मा ने ही बीजेपी प्रत्याशी को हराया. बसपा से सपा में आये लालजी वर्मा 2022 के चुनाव में यहां से विधायक चुने गए थे. फिर 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें अम्बेडकरनगर सीट से प्रत्याशी बना दिया. लालजी वर्मा चुनाव जीतकर सांसद बन गए. जिसके कारण कटेहरी की सीट खाली हो गयी. लोकसभा चुनाव में सपा को पांचों विधानसभा सीटों में कटेहरी में सबसे कम वोटों से बढ़त मिली थी. कटेहरी में जातिगत आधार पर ही चुनावी गणित बनती बिगड़ती है. यहां उप चुनाव में जाति फैक्टर ही अहम भूमिका निभाएगा. शायद इसीलिए तीनों प्रमुख पार्टियों ने ओबीसी उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतारे हैं.

कटेहरी विधानसभा के हर चुनाव में जातीय समीकरण हावी रहता है. यहां सबसे अधिक संख्या अनुसूचित जाति के मतदाता है और दूसरे नंबर पर ब्राम्हण. कटेहरी में लगभग 04 लाख मतदाता है, जिसमें पुरुष –210568 और महिला मतदाता –190306 है. अनुसूचित जाति-95000, ब्राम्हण-50000, क्षत्रिय 30000, कुर्मी-47000, मुस्लिम- 40000, यादव- 22000, निषाद- 30000, मौर्य-10000, राजभर-20000, बनिया-15000, पाल-7000, कुम्हार-6000, नाइ-8000, चौहान-5000, विश्वकर्मा-4000 और अन्य-10285… है अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस बार इस सीट पर कौन बाज़ी मारेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *