सलमान खान के बिग बॉस 18 में चाहत पांडे अकेली ही अपना गेम खेल रही हैं. इस शो में उनका कोई दोस्त तो नहीं है, लेकिन उनके दुश्मन बहुत सारे हैं
कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के घर में चाहत पांडे अपनी हरकतों की वजह से कई बार कंटेस्टेंट के गुस्से का शिकार बन चुकी है. कई बार उनके टॉयलेट साफ न करने की आदत की वजह से घरवाले परेशान होते हैं, तो कभी बिना इजाजत किसी के ब्लैंकेट का इस्तेमाल करने की वजह से उन्हें कंटेस्टेंट की डांट पड़ गई थीं. . लेकिन बिग बॉस 18 के एपिसोड में उन्होंने सारी हदें पार कर दी. जी हां, बिग बॉस 18 के ‘टाइम गॉड’ टास्क में चाहत पांडे ने चुम दरांग को काट लिया. दरअसल बिग बॉस 18 में हुए ‘टाइम गॉड’ टास्क में शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और चाहत पांडे को अपनी टोकरी में चाय के पैकेट इकट्ठा करने का टास्क दिया गया था. इस टास्क में जब शिल्पा शिरोडकर का सपोर्ट करने वाली चुम दरांग ने चाहत की टोकरी से चाय के पैकेट छीनने की कोशिश की तब चाहत ने उन्हें पीछे खींच लिया. चाहत का ये रवैया देख चुम उनपर गुस्सा हो गईं और उन्होंने चाय के पैकेट चाहत के मुंह पर फेंक दिए. उनकी इस हरकत के बाद चाहत भी उनकर भड़क गईं और दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे. इस हाथापाई के बीच चाहत ने चुम के साथ पर काट लिया और उनके हाथ पर चाहत के दांत के निशान दिखने लगे
बिग बॉस घर में याद किये गए सिद्धार्थ शुक्ल जी हा आपको बता दे की सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ में विवियन डीसेना खूब रंग जमा रहे हैं। विवियन डीसेना का गेम और अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। बीते दिन ‘बिग बॉस 18’ में विवियन डीसेना ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया और कहा कि चैनल के लाडले केवल दो ही थे। ‘बिग बॉस 13’ विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए विवियन डीसेना (Vivian Dsena) थोड़े मायूस भी हो गए। वहीं अब उनकी पत्नी नौरान अली ने बताया है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से विवियन बुरी तरह टूट गए थे। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की कमी विवियन डीसेना को आज भी बहुत खलती है।
वही आपको बता दे की इस वेकेंड़का वार भी सलमान खान होस्ट नहीं करंगे लेकिन क्लास तो जमकर लगेगी ये क्लास सलमान खान नहीं, बल्कि रवि किशन लगाएंगे। जी हां, यूं तो ‘शुक्रवार का वार’ सलमान खान होस्ट करते हैं, लेकिन सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में इस हफ्ते शुक्रवार के दिन रवि किशन अपना शो ‘हाय दईया विद रवि भईया’ होस्ट करेंगे। वही ‘इस वीकंड के वार’ में घर के 6 कंटेस्टेंट की क्लास लगेगी
याद दिला दें, इस हफ्ते टाइम गॉड टास्क के दौरान बहुत सारा ड्रामा देखने को मिला है। दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा की लड़ाई हुई। करण वीर मेहरा ने अपनी दोस्त शिल्पा शिरोडकर का साथ नहीं दिया। वहीं चुम दरांग और चाहत पांडे के बीच तनाव बढ़ गया है।