आयोग ने बनाई कमेटी, रिटायर्ड IAS-PCS समेत ये अधिकारी तय करेंगे RO/ARO परीक्षा का भविष्य!

Share it now

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा 2023 को लेकर गठित की गई समिति के सदस्यों की जानकारी दी है. यह समिति आरओ/एआरओ परीक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए एक रिपोर्ट पेश करेगी. उसी के आधार पर ‘वन डे वन शिफ्ट’ और नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू करने या नहीं करने पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही परीक्षा की नई तारीख (UPPSC RO/ARO Exam New Date) घोषित की जाएगी.

यूपी पीसीएस की तरह आरओ/एआरओ परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ होगी या नहीं? इसका फैसला आयोग द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगा. बीते पांच दिन से आरओ/एआरओ के अभ्यर्थी वन डे एग्जाम के साथ नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांगे कर रहे थे. शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया है. अब रिपोर्ट का इंतजार हैं. ये सदस्य तय करेंगे RO/ARO परीक्षा का पैटर्न आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से कमेटी के सदस्यों की जानकारी दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सीनियर मेंबर कल्प राज सिंह की अध्यक्षता वाली चार सदस्यी टीम में प्रोफेसर डॉ. राम प्यारे, रिटायर्ड IAS ऑफिसर योगेश कुमार शुक्ला और रिटायर्ड पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल हैं. समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने तक प्रासंगिक सभी पहलुओं पर आयोग द्वारा सम्यक् विचार के बाद जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी. यह परीक्षा पहले 22 और 23 दिसंबर 2024 को अलग-अलग शिफ्ट में होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *