इस एक्ट्रेस ने ईशा सिंह को सुनाई खरी खोटी,करणवीर को फिर मिला धोखा टुटा विश्वास !

Share it now

टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों विवादों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। घर में कभी लड़ाई-झगड़े तो कभी टास्क देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में टाइम गॉड का टास्क देखने को मिला। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें संचालक बनीं शिल्पा शिरोडकर ने ईशा को टाइम गॉड बना दिया है। वहीं करणवीर को एक बार फिर धोखा मिल गया है। आइए आपको बताते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होगा?

बिग बॉस के घर में नए टाइम गॉड को लेकर जंग देखने को मिली। बीते एपिसोड में टाइम गॉड के दावेदार विवियन, एडिन और ईशा को बिग बॉस ने विक्रम-बेताल का टास्क दिया। बिग बॉस के टास्क के मुताबिक दूसरे कंटेस्टेंट्स को दावेदारों को अपनी पीठ पर उठाना था जो ज्यादा देर तक पीठ पर रहेगा वो अगला टाइम गॉड बन जाएगा।

ईशा बनीं टाइम गॉड
रजत ने विवियन को अपनी पीठ पर उठाया। वहीं करण ने एडिन को और अविनाश ने ईशा को उठाया। रजत ज्यादा देर तक विवियन को नहीं उठा पाए और विवियन गेम से आउट हो गए। एडिन और ईशा गेम में बने रहे। शिल्पा इस टास्क की संचालक थीं। वहीं अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिला कि शिल्पा ईशा को नए टाइम गॉड बनाने की घोषणा कर देती हैं।

ईशा के टाइम गॉड बनते ही करणवीर ने शिल्पा पर धोखा देने के इल्जाम लगाया। प्रोमो में करण शिल्पा को बोलते नजर आए, ‘करण किस लिए है टाइम गॉड ना बनाने के लिए?’ शो में एक बार फिर दोनों के बीच फिर मनमुटाव देखने को मिलेगा।

आपको बता दे की टास्क के दौरान एक बहस हो जाती है जिसे टीवी एक्ट्रेस काम्यपंजाबी ने तीखी प्रतिकिर्या ईशा और करणवीर मेहरा के बीच बहस हो गई. ईशा, करण को अपने पास बैठने के लिए कहती हैं. इस पर करणवीर मजाक करते हुए कहते हैं, ‘अगर मैं बैठा तो तुम डर जाओगी और मुझे चीप मैन कहोगी’. इसके जवाब में ईशा कहती हैं, ‘आप तो वैसे भी चीप हैं’. बाद में ईशा ये बात रजत और अविनाश को बताती हैं, लेकिन थोड़ी सी घुमा-फिरा कर. इसी को लेकर अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए एक ट्वीट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है

काम्या पंजाबी के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि ईशा की एक ही योजना है भाई बनाकर छुपा घोंपना। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ईशा का झूठ सुनकर नेशनल टीवी भी बोल रहा होगा कि मुझे म्यूट कर दो। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि काम्या को ही घर में जाने की सलाह दी है और घर में सभी कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चैक होनी चाहिए।

बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट्स का नाम एक्स पर ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना का नाम सबसे आगे हैं। इस दोनों कंटेस्टेंट्स को फैंस विनर मान लिए हैं। फैंस का दावा है कि इन दोनों में से ही कोई एक विनर साबित होगा। ऐसे में कारण के फैंस उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं, तो विवियन को उनकी पत्नी फैंस के साथ मिलकर जीतने की कोशिश में लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *