फर्जी डिग्री लेकर युवक चला रहा क्लिनिक,बड़ी-बड़ी बीमारियों को ठीक करने का करता है दावा !

Share it now

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 12वीं फेल बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज कर रहा है और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. सबसे बड़ी बात उसे दवाइयों की स्पेलिंग तक नहीं आती है. पूरा मामला बहोरापुर गांव का बताया जा रहा है.

दरअसल, देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 12वीं फेल अभिनय प्रताप सिंह खुद को बड़ा डॉक्टर बताता है और पिछले कई सालों अपनी क्लीनिक संचालित कर रहा है. इस क्लीनिक पर रोजना जनपद के साथ ही प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी से सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं. 12वीं फेल यह डॉक्टर मरीजों को आयुर्वेद और अंग्रेजी दवाएं देकर इलाज करता है लेकिन उसके पास इलाज करने की कोई डिग्री तक नहीं है.

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर के पास हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में उसे दिखाने के लिए एक महीने पहले से ही नंबर लेना पड़ता है. वहीं इलाज कराने आए लोगों में सुहैल अहमद और अमीना बानो ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से डॉक्टर के पास आ रहे हैं, लेकिन नंबर नहीं मिल पा रहा है. एक महीने पहले नंबर भी लगा तो इलाज नहीं हो पाया.

12वीं पास डॉक्टर दवाओं का नाम भी नहीं पढ़ पाता है

क्लीनिक पर इलाज करने वाले डॉक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो मरीजों को दी जाने वाली दवा का नाम हिंदी में बता रहा है. वहीं, जब उससे दवा की स्पेलिंग पूछी गई तो वह स्पेलिंग भी नहीं पढ़ पाया.

इस मामले पर डीईओ डॉक्टर अनीता गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये क्लीनिक विभाग में रजिस्टर्ड है या नहीं, वहां पर किस तरह का इलाज होता है ये जांच का विषय है. अगर ऐसी शिकायत है तो हम जांच करेंगे. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *