आतिशी कब तक रहेंगी सीएम ? आज शाम सीएम अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा

Spread the love

News desk : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय  ने आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी आतिशी को दी गई है. आतिशी को जिम्मेदारी विषम परिस्थिति में दी गई है.

गोपाल राय ने कहा, “प्रधानमंत्री ने साजिश करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की. आम आदमी पार्टी एकजुट है. सरकार स्थिर है. गोपाल राय ने कहा कि BJP ने साजिश करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की. एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची.”

आप नेता ने आगे कहा, “दिल्ली सरकार को तोड़ने का अभियान भी चलाया गया. विधायकों की एकता और सरकार की स्थिरता बरकरार रही. अगले चुनाव तक अरविंद केजरीवाल, जब तक लोग उन्हें दोबारा नहीं चुनते प्रचंड बहुमत से, तब तक आतिशी को मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है.”

आज दे सकते अरविंद केजरीवाल इस्तीफा 

इस दौरान गोपाय राय ने बताया कि आज शाम 4.30 बजे अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे. बता दें आज आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में खुद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. विधायकों ने भी आतिशी के नाम का समर्थन किया.  विधायक दल की बैठक से पहले ही दो नाम सीएम पद की रेस में थे. इसमें पहला नाम आतिशी और दूसरा नाम कैलाश गहलोत का था.

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहार आने के बाद से ही दिल्ली में लगातार सियासी हलचल तेज मची हुई है. रविवार (15 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वो दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *