लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले पर यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार से कुछ सवाल किए थे. पूरा देश सरकार से सवाल कर रहा है कि, आतंकी आखिर देश में कैसे घुसे. वहीं नेहा सिंह ने भी सरकार से सवाल पूछे. जिसके बाद नेहा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. लखनऊ के हजरतगंज में देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नेहा सिंह के सरकार से तीखे सवाल
एफआईआर दर्ज होने के बाद यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर ने एक और वीडियो जारी किया. जिसमें नेहा सिंह राठौर ने सरकार से सीधे सवाल किए. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि, पहलगाम के आतंकियों के सिर काटने के बजाय मेरे ऊपर FIR करवाकर सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. नेहा सिंह राठौर ने सरकार के चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो आतंकवादियों का सिर लेकर आइये.
दम है तो आतंकवादियों के सिर लेकर आइये
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने कहा कि, पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ? अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?
दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ अभय कुमार सिंह नाम के शख्स द्वारा FIR दर्ज करवाई गई है. FIR में नेहा सिंह पर दो समुदायों में वैमनस्यता पढ़िए करने के साथ ही देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि, नेहा सिंह के वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं.
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभय कुमार सिंह ने X के अकाउंट जो नेहा सिंह राठौर के नाम से है जिससे कई ट्वीट हुए हैं. उसपर आपत्ति जताते हुए तहरीर दी है. जिसके बाद सुसंगत धाराओं में अकाउंट के उपयोगकर्ता के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. उनका कहना है कि इस ट्विटर हैंडल के माध्यम से सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.