JPNIC का गेट फांद अखिलेश यादव ने काले कपड़े में रस्सी से जकड़ी जे0 पी0 की प्रतिमा को मुक्त करा किया माल्यार्पण

Share it now

JPNIC पर प्रशासन के कड़े पहरे के बावजूद आज अखिलेश यादव ने प्रशासन द्वारा लगाई गई बैरिकेटिंग और गेट फांदकर जे पी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया अंदर पहुँचकर जे पी की प्रतिमा की हालत देखकर अखिलेश दंग हो गए क्योकि प्रतिमा काले कपड़े से बंधी थी और गले मे रस्सी पड़ी थी जिसके बाद अखिलेश ने जे पी की प्रतिमा को कैद से मुक्त कराया और उनका माल्यार्पण किया।वही इस प्रकरण से गुस्साए अखिलेश बीजेपी पर जमकर बरसे।अखिलेश बोले संपूर्ण क्रांति का जो नर जेपी ने दिया आज भी उसकी जरूरत है जो लोगों ने कानून तोड़ने की बात कही उनसे कहा कि आपको भारी बजट मिलता होगा और सवाल यह है कि हर साल यहां पर समाजवादी लोग आते थे जेपी पर माल्यार्पण करने पर यह क्यों हुआ क्यों यहां पर सरकार क्या छुपाना चाहती है सरकार टीम क्यों लग रही है क्या सरकार यह छुपाना चाहती है कि जो करोड़ों रुपए की चीज बनी थी उसको बर्बाद कर दिया स्मारक पर बात कर दिया जेपी निक बर्बाद कर दिया रिवर फ्रंट बर्बाद कर दिया जो नेताजी की शुरुआत की थी उसे सबको यह लोग मिटाना चाहते हैं और इसलिए यह टीन शेड लगाई है यह सरकार दूसरों से वसूल कर भरपाई करती है पर काम से कम सरकार को यह फैसला लेना चाहिए जो नुकसान या होला है हुआ है क्या मुख्यमंत्री अपने वेतन से जेपी निक का जो नुकसान हुआ है उसका भुगतान करेंगे

अधिकारी तैयार नहीं थे वह बताने के लिए की किसने रोका है यह कहां की परंपरा है प्रतिमा पर फूल डालते हैं माल अर्पण करते हैं तो इन लोगों को क्या तकलीफ है सरकार को क्य

म्यूजियम पर जाने के लिए किसकी परमिशन की जरूरत है क्या मान्यवर कांशीराम की जयंती के लिए किसी को परमिशन लेनी होती है क्या नेता जी के लिए हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो मुश्किल परमिशन लेनी पड़ेगी

भारतीय जनता पार्टी में बहुत से ऐसे लोग हैं तो जेपी आंदोलन से जुड़े हुए हैं पर यह लोग आज की तारीख में क्या कर रहे हैं यह सरकार किसका नुकसान कर रही है इसकी जो बर्बादी हुई है इसका सरकार के वेतन से वसूला जाए

अब तो ठेकेदार भी तुम्हारी पार्टी में चला गया तो अब क्या वजह है कि उसका काम रुका हुआ हैजनता की शक्ति के आगे सरकार की शक्ति कभी कामयाब नहीं हो सकती लोकतंत्र में जनता को अपने वोट की ताकत को बाबा साहब ने दिया है संविधान में अन्य ताकत मिली है अगर संविधान नहीं बचेगा तो हमारी आपकी आजादी कहां जाएगी तो सरकार को ऐसे निर्णय लेने चाहिए जिससे सबका जो संघर्ष लगातार जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *