उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “आंकड़ों के खेल में बीजेपी से कोई नहीं जीत सकता, कोई जानकारी नहीं बता सकता कहां से यह आंकड़े आए हैं. जब सवाल होते है कि लोग कहां खो गए तो कोई जवाब नहीं आता. बीजेपी ने कोई बड़ा काम नहीं किया. मुद्रा योजना के आज 10 साल पूरे हो रहे हैं. 10 साल में इस योजना ने कोई खास ठोस प्रभाव समाज और अर्थव्यवस्था में नहीं छोड़ा है, यह झूठा योजना बनकर रह गई है.”
उन्होंने आगे कहा कि क्या सच में बावन करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का लाभ मिला, अगर उन्होंने 2 लोगों को भी रोजगार दिया होगा तब तो पूरे प्रदेश से बेरोजगारी खत्म हो जानी चाहिए.
‘CM संगठन पर हाथ रखे हुए हैं.
अखिलेश यादव ने पिछले दिनों एसपी सांसद के साथ हुई घटना पर बात करते हुए कहा, “अगर राम जी सुमन के साथ या सपा नेता के साथ कोई घटना होती है, तो उसके लिए जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री होंगे क्योंकि सीएम खुद उस संगठन पर हाथ रखे हुए हैं.”
सपा प्रमुख ने कहा “मुद्रा योजना ने बांटा गया 33 लाख करोड़ रुपया कहां गया. क्या कभी इसकी जांच हुई है. सरकार को क्या कभी इनसे इनकम टैक्स प्राप्त हुआ. अगर मुद्रा लोन लिया गया तो किसी का फायदा हुआ भी या नहीं. यह जो 33 लाख करोड़ और बावन करोड़ लोगों को पहुंचाया गया, इसका जवाब कौन देगा सरकार या बैंक ?
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नाकामी छुपाने के लिए कम्युनल रास्ता अपना रही है. बीजेपी कानून की परवानी कर रही है. पुलिस का जो काम वो नहीं कर रही है. अभी हाल में पुलिस के खिलाफ पुलिस एफआईआर लगा रही है, यूपी पुलिस ही पुलिस को ढूंढ़ रही है.
‘बीजेपी अपने नेताओं को सम्मान देने के लिए…’
नाम बदलने की सियासत पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को सम्मान देने के लिए भी कोई बड़ा काम नहीं कर पाई. नेता जी और समाजवादी पार्टी ने वर्ल्ड क्लास का कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया, उसका नाम बदल दिया गया लेकिन हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अटल जी अकेले खड़े होकर ऊब रहे होंगे, हमारी सरकार बनने के बाद उनके साथ दो और महापुरुषों को खड़ा किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि रिवरफ्रंट के फव्वारे चोरी होकर गोरखपुर पहुंचा दिए गए हैं और जो गोमती के लिए नाव वाटर बस लाई गई थी, वो प्रयागराज में चल रही है.
शेयर मार्केट के सवाल पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “देश में इकॉनमी गिर रही है, अब संभालेगी नहीं. आपको इकॉनमी बेहतर करने के लिए अमेरिका से सीखना पड़ेगा, चीन पर पाबंदी लगानी पड़ेगी, क्या लगा पाएंगे?