बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान से बवाल मचा है. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने दुबे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा, अगर बीजेपी के 400 सांसद जीत गए होते तो सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रहीं होतीं. बम तो चलने का यहां है ही कुछ.
अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने कहा, सच्चाई तो ये है कि धार्मिक उन्माद और जातियों का झगड़ा… ये बढ़ाने का कोई काम रहा है तो बीजेपी के लोग हैं. बीजेपी समय-समय किसी तरीके से डिवाइड एंड रूल करती है. कभी धर्म के नाम पर डिवाइड करना, कभी जाति के नाम पर डिवाइड करना… ये बीजेपी के लोगों को प्रोग्राम चलता है. इसके लिए ये लोग फंड लगाते हैं. ये जो कुछ कहा गया है, वो बीजेपी की अपनी सोच है.
‘बम तो चलने की परंपरा है यहां पर…’
अखिलेश ने आगे कहा, सच्चाई तो ये है कि जो लोग दावा कर रहे थे कि 400 पार… और अगर 400 पार हो गए तो सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रही होतीं. बम तो चलने का यहां है ही प्रचलन. कोई परंपरा है यहां पर. सोचिए 400 पार होने के बाद तलवारें घूम रही होती सड़कों पर. नंगी तलवारें लहराई गई होतीं…
मायावती के बयान पर क्या बोले अखिलेश?
अखिलेश ने बसपा प्रमुख मायावती बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, हमने मिल कर चुनाव लड़ा है. PDA का प्लेटफार्म सभी समाज के लोगों के लिए है. उत्तर प्रदेश में SC /ST समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है. दलितों को जिंदा जला दिया गया है. पारसी समझ के किसी को थूक चटवा दिया गया था. बगल के ही राज्य में. दलित उत्पीड़न और महिलाओ उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है. दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि सपा कभी भी दलितों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती है.