शिव की भक्ति डूबे अक्षय कुमार,गाया महाकाल के लिया गाना !

Share it now

जहां सभी लोग महाकुंभ के स्नान में जुटे हुए हैं, वहीं कुछ वक्त बाद ही सभी महादेव की भक्त में रंगें नजर आने वाले हैं. हालांकि, लोगों से पहले भगवान शिव की भक्ति में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लीन नजर आ रहे हैं. उन्होंने 26 फरवरी को आने वाले शिवरात्रि से पहले भगवान शिव पर एक गाना रिलीज किया है, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने कल यानी 17 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर दी थी. खास बात ये है कि इस गाने को अक्षय कुमार ने पलाश सेन के साथ मिलकर गाया है.

18 फरवरी को अक्षय कुमार का भक्ति में रमा गाना रिलीज किया गया है, इस गाने का टाइटल ‘महाकाल चलो’ है. गाने के बारे में बात करें, तो इसे विक्रम मोंट्रो ने कंपोज किया है और अक्षय कुमार, पलाश सेन के साथ ये गाना भी गाया है. वहीं इस गाने की लिरिक्स शेखर अस्तित्व ने लिखी है. एक्टर ने जब ये पोस्टर रिलीज किया, जिसमें वो शिवलिंग पकड़े नजर आए थे. इस गाने की लाइन में महाकाल चलने की बात की जा रही है, जो कि उज्जैन में बसा हुआ है.

रिलीज हुआ ‘महाकाल चलो’ गाना
‘महाकाल चलो’ म्यूजिक वीडियो 3 मिनट 14 सेकेंड का है, अक्षय ने इस गाने को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्ट में लोग गाने की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ वक्त पहले पलाश सेन ने अपने इंस्टा पर पोस्ट के जरिए इस गाने के कोलैबोरेशन के लिए अक्षय कुमार को एक लेटर लिखकर पोस्ट किया है. सिंगर ने अपने इस पोस्ट में अक्षय कुमार और म्यूजिक वीडियो में शामिल बाकी लोगों को शुक्रिया अदा किया हुआ है.

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात की जाए, तो इस साल वो कई सारे सीक्वल पर काम करने वाले हैं, जिसमें हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल शामिल है. वहीं इस साल की शुरुआत में एक्टर की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं अक्षय प्रियदर्शन का हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ में भी नजर आने वाले है. इस साल के बीच में एक्टर हेरा फेरी के सीक्वल पर भी काम शुरू करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *