शनिवार को नगर के टंकी रोड स्थित किरन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी स्किफरी 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के छात्रों द्वारा सोलर सिस्टम , इफ़ेक्ट ऑफ़ स्मोकिंग अवर लंग्स , एटीएम मशीन, वायरलेस पावर ट्रांसमिशन, फायर अलार्म, ग्लोबल वार्मिंग, अर्थ क्वेक , टाइप ऑफ़ एंगल्स, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए।
ये मॉडल फर्रुख खान, अजय कुमार, सुमि, अनूप गंगवार, जुगेंद्र सिंह , दीप्ति मिश्रा के दिशा निर्देशन में प्रदर्शित किए गए। बाल वैज्ञानिक रजनीश , आयुष ,अनुष्का, ऋषभ, गंगा ,शगुन गंगवार, छाया पाल,आमना मसूद , उत्कर्ष , उमरा , लाइबा , अलीशा , पल्लवी आदि ने अपने मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए। स्कूल के प्रबंधक डॉ. वीरेंद्र सिंह गंगवार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सरवर इक़बाल सिद्द्की ने मॉडल प्रस्तुत करने वाले विधार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि व प्रबंध समिति ने बनाए गए मॉडल के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। बाल वैज्ञानिकों ने भी अपने मॉडल के संबंध में होने वाले लाभों को बताया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य गुरु पॉल ,सिबिस्ट्न जोसेफ, जैंसी पॉल, सैय्यद अहद मियां, फ़ुजैल खान, सैफ जमाल , राहुल गौतम, अरुण अंटोनी, तिन्सी समेत अभिभावक मौजूद रहे।