BIG BOSS 18 : जिसने बनाया ईशा को टाइम गॉड उसको ही मारी लात, पहले बोलै घटिया फिर दिखाई औकात !

Share it now

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस विवादों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। घर में नॉमिनेशन टास्क को लेकर एक बार फिर घमासान देखने को मिलने वाला है। वहीं चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच भी बहसबाजी देखने को मिलेगी। शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें विवियन चाहत के बीच ‘औकात’ को लेकर झगड़ा होता नजर आ रहा है बिग बॉस के घर में आए दिन विवाद देखने को मिलते हैं। वहीं मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है। इसमें विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच गहमागहमी देखने को मिली। प्रोमो में चुम विवियन को बोलती हैं कि आपने चाहत की बोतल क्यों तोड़ी? इस पर विवियन कहते हैं कि चुम ये सब अभी मत करो नॉमिनेशन में आने दो उसे पहले। वहीं चाहत बोलती हैं कि एक बात बोलोगे 20 बात सुनोगे।

वहीं विवियन चाहत को बोलते हैं कि इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। चाहत बोलती है कि मुझे घटिया बोलकर आपने अपनी औकात दिखा दी। इस पर विवियन कहते हैं कि औकात की बातें मत कर तेरी औकात दिख गई है। वहीं विवियन चाहत के लिए कहते हैं, ‘ये जो गंद बोलती है इसकी मम्मी नहीं देखती है क्या?

घर में हर हफ्ते टास्क होना तो तय है वही बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें इस वीक घर से कौन-कौन से कंटेस्टेंट नॉमिनेट होंगे उनका फैसला घर में मौजूद सदस्यों द्वारा लिया जाएगा। लेकिन इन सबके बीच टाइम गॉड बनी ईशा सिंह को स्पेशल पॉवर दिया गया है। जैसा कि सभी को पता है कि Eisha Singh को टाइम गॉड बनाने में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के साथ ही साथ शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodar) का भी पूरा हाथ रहा है। जिसकी वजह से शिल्पा और करणवीर के रिश्ते पर एक बार फिर से सवाल उठा था। और करणवीर के साथ शिल्पा शिरोड़कर पर धोखा देने का आरोप लगा था।

तो वहीं नॉमिनेशन टॉस्क में शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा के बीच लड़ाई हो गई है। जिसके पीछे की वजह बनी है ईशा सिंह को मिली स्पेशल पॉवर जिसकी वजह से उन्होंने अपने पसंदीदा घरवालों यानि दोस्तों अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को पहले रखा है। और शिल्पा शिरोड़कर का साथ नहीं दिया। जिसके बाद करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोड़कर से गुस्सा हो गए। और कहने लगे कि और बोलो बेटी-बेटी यहीं होगा। वो बच्चे नहीं हैं, उनके पास दिमाग है, वो पहले अपनी दोस्ती ही देखेगी |

फिर भिड़े चाहत और अविनाश
इस टास्क के दौरान चाहत पांडे अपना अनुभव साझा करती नजर आईं। उन्होंने अविनाश और दिग्विजय राठी के बीच अविनाश मिश्रा को साइड किक कहा। चाहत ने कहा, अगर विवियन कहे बर्तन धोने तो वे चाट चाट के धोएंगे, टेबल साफ करने बोलें तो चाट चाट के कर देंगे। इस पर अविनाश ने चाहत को गंवार कह दिया। इस पर चाहत ने कहा कि मैंने सच कह दिया तो बुरा लग गया। चाहत फिर अविनाश पर प्रॉप मारती है और वह चोटिल हो जाता है। अविनाश गुस्से में उससे पूछता है, “तुम्हें क्या हो गया है?

वही वीकेंड के वार सलमान ने चाहत को जाते जाते चाहत को दी सलाह
सलमान ने फिर चाहत से भी बात की। उन्होंने कहा, “ये जो भाषा है आपकी, बेहतर होगा कि आप इसे नियंत्रित करें। पूरा हिंदुस्तान देख रहा है आपको।” इस शो एमटीवी हसल 4 के जज इस शो में नजर आए। इक्का और रफ्तार को भी बिग बॉस 18 में विशेष अतिथि के रूप में देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *