टीवी जगत लोकप्रिय शो बिग बॉस लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 18वां सीजन 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था तब से लेकर अब तक बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ न कुछ ड्रामा होता रहता है। शो के वीकेंड का वार एपिसोड में कई बार कोई न कोई सेलेब्रिटी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आता रहता है। वही इस बार इस एपिसोड में एकता कपूर सलमान खान की मेहमान होंगी। अब जब एकता कपूर आ रही हैं तो जाहिर सी बात है कि खूब ड्रामा तो होना ही है। जी हां, शुक्रवार के एपिसोड में एकता कपूर इस शो में नजर आएंगी।आपको बता दे की इस वीकेंड सलमान खान के फैन्स उन्हें थोड़ा मिस करने वाले हैं, क्योंकि वीकेंड एपिसोड में उनकी जगह एकता कपूर और रोहित शेट्टी नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान हैदराबाद में फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। एकता कपूर शो में अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन करती नजर आएंगी। घर में घुसते ही एकता ने हंगामा मचा दिया और कंटेस्टेंट्स को जमकर लगाई फटकार | इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें टीवी किंग बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को डांटती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि एकता कपूर ने स्टार वन पर प्यार की ये एक कहानी से विवियन को टीवी पर लॉन्च किया था। प्रोमो में एकता कहती हैं, “विवियन, तुम्हें लॉन्च करने के बाद मुझे खुद तुमसे कुछ सवाल पूछने का हक है। तुमने 10 साल काम किया तो क्या हुआ? घर में सब तुम्हें कुर्सी पर बिठाएंगे क्या?” विवियन जब खुद का बचाव करते हुए कहते हैं कि उनमें कोई अहंकार नहीं है, तो एकता सवाल करती हैं, “तो फिर तुम काम का अहंकार किसे दिखा रहे हो?” एकता आगे कहती हैं कि विवियन घर के मुद्दों से दूर भागते हैं। तो अगर उन्हें ऐसा ही करना था तो 8 साल बाद बिग बॉस में क्यों आए?
आपको बता दे की एकता विवियन के साथ साथ चाहत और रजत को भी धोया
एकता कपूर ने रजत दलाल से कहा कि वो छोटा है आप उसके सामने खड़े हो रहे हो, सीना तान के दिखा रहे हो, तो आप अपने आपको तोप नहीं दिखा रहे हैं। आपने अगर मेरे पिता का नाम भी लिया होता, तो मैं आती आपको समझाने और दिखाने। वही रजत की क्लास के साथ चाहत को भी डाटती नज़र आई
एकता कपूर ने चाहत से कहा कि आप कहती हैं कि आप मुझसे ऐसे कैसे बात कर सकती हैं। तो मैं आपको बता दूं कि आप यहां एक खिलाड़ी हैं। आप औरत और मर्द को लेकर इस घर में बात नहीं कर सकती हैं
बिग बॉस से हुआ शॉकिंग एविक्शन
इसी बीच अब शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सूलमान खान के शो से एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है। इस मिड एविक्शन से सभी हैरान रह गए हैं। बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 के मिड एविक्शन का शिकार अरफीन खान हुए हैं। शो से अरफीन का सफर खत्म होने की खबर आ रही है। हालांकि, सभी को लग रहा था कि शो से उनकी पत्नी सारा खान को बाहर किया जाएगा। क्योंकि, हाल ही में सारा ने जिस तरह से घरवालों के साथ हिंसक बर्ताव किया उसे देखकर सभी ने उनके एक्शन की मांग की थी। ऐसे में अरफीन का जाना एक तगड़ा झटका है। फिलहाल इस खबर की अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।