BIGG BOSS 18 : जिम में ही बच्चे की प्लानिंग करने लगे Chum Darang और Karan ?

Share it now

बिग बॉस 18 में दर्शकों को चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच की दोस्ती काफी रास आ रही है। शो की शुरुआत से ही करणवीर और चुम के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है और दोनों के बीच अब भी फ्रेंडशिप कायम है। करण शो की शुरुआत से ही चुम के लिए अपनी फीलिंग्स साफतौर पर जाहिर करते आए हैं, लेकिन चुम दरांग इस पर बात करने से कतराती हैं। लेकिन, हाल ही में दोनों के बीच ऐसी बातचीत हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। बीते एपिसोड में चुम दरांग ने करणवीर मेहरा से एक सवाल किया, जिस पर एक्टर ब्लश करने लगे और फिर उन्होंने जो कहा उसकी चर्चा हो रही है

वही आपको बता दे की चुम दरांग करणवीर से एक सवाल करती है जी हा
करणवीर मेहरा जिम एरिया में वर्कआउट कर रहे होते हैं, तभी चुम दरांग आती हैं और उनसे पूछती हैं कि – ‘तुम्हे बच्चे चाहिए क्या?’ इस पर करणवीर जवाब देते हैं- ‘चाहिए यार।’ इस पर शिल्पा शिरोडकर भी चुटकी लेती हैं और कहती हैं- ‘बहुत सारे चाहिए ना करण?’ इसके जवाब में करण जवाब देते हैं- ‘चाहिए तो, बहुत सारे चाहिए।’

अब बात करते है घर के लाडले कंटेस्टेंट विवयन डिसेना की जी है भाई जितने वो घर में चहेते है उतने ही बाहरी दुनिया में भी लोग उनको पसंद कर रहे जिहा बिग बॉस विनर रुबीना दिलेक विवियन को फुल सपोर्ट क्र रही है उन्होंने एक ट्वीट भी किया है बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डिसेना को रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से सपोर्ट मिला है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर समर्थ करते हुए लिखा कि मैं बिग बॉस की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड और निशाने पर रहने वाली कंटेस्टेंट थी। मेरी कोई भी पीआर टीम नहीं थी और ना ही किसी ने मेरे लिए कोई भी घोषणा की। इसका मतलब साफ है अगर आप निडर तो यह खेल आपको हिला नहीं सकता है क्यूंकी यह एक करैक्टर गेम है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने विवियन डिसेना की पत्नी के लिए चंद शब्द लिखते हुए कहा कि नूरन मैं आपकी कंडीशन को पूरी तरह से समझ सकती हूं। एक पत्नी होने के नाते आपके मन पर इन सब चीजों का कितना प्रभाव पड़ता है यह मैं समझ सकती हूं।

रुबीना सिर्फ यही नहीं थमी आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि प्लीज आप सब टेंशन ना ले जो विवियन डिसेना के भाग्य में लिखा होगा उसे उससे कोई छिन नहीं सकता। ये जनता का शो है और जनता जनार्दन है। रुबीना का यह पोस्ट देख फैंस काफी खुश हैं। बात दें विवियन डिसेना (Vivian Dsena) और रुबीना सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास में साथ नजर आ चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *