BIGG BOSS 18 : फफक-फफक कर रोए विवियन, रजत,बिग बॉस ने कर दिया बड़ा खेल ?

Share it now

आखिरकार 3 महीने की जर्नी के बाद बिग बॉस 18 अंतिम पड़ाव पर है. शो खत्म होने को है. रविवार, 19 जनवरी को सलमान खान के शो का फिनाले है. टॉप 6 फाइनलिस्ट का ऐलान हो गया है. करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने फिनाले में अपनी जगह बनाई है. इन 6 खिलाड़ियों में से ट्रॉफी जीतने का किसमें कितना है दम,ये तो बस 2 दिन पता ही चल जायेगा

बीबी 18 में जब टीवी के दो बड़े चेहरों ने एंट्री की तो फैंस एक्साइटेड हो गए थे. फिर मालूम पड़ा दोनों की ‘सो कॉल्ड’ 12 साल की दोस्ती है. जो धीरे-धीरे दुश्मनी में तब्दील हो गई. इसका फायदा मेकर्स ने उठाने की कोशिश की. करण वर्सेज विवियन एंगल बनाने का ट्राई किया लेकिन दोनों एक्टर्स ये एंगल देने में ज्यादा इच्छुक नहीं दिखे. करण-विवियन की जर्नी बिल्कुल अलग रही है. विवियन ने पूरे सीजन जेंटलमैन बनकर खेला है. चाहे कोई भी स्थिति हो वो शांत रहे. ईशा सिंह, अविनाश से अलग होने के बार-बार उन्हें हिंट दिए गए पर विवियन ने अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी.एक्टर ने दिल से खेला, जबरदस्ती के मुद्दे क्रिएट नहीं किए, कभी लड़ाई के दौरान अपनी मर्याद नहीं लांघी. एक्टर का साफ सुथरा गेम लोगों को इंप्रेसिव लगा है. लेकिन स्टैंड ना लेने, खुलकर न खेलने के लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है. विवियन सालों से कलर्स के शो में काम करते आए हैं. चैनल के लाडले हैं. एक्स विनर मुनव्वर फारुकी भी उन्हें ही सपोर्ट कर रहे हैं. विवियन सालों से दर्शकों के लाडले रहे हैं. ऑडियंस उन्हें शो जिता सकती है.

बात करते है यूट्यूबर और पावर लिफ्टर रजत दलाल ने दिल, दिमाग और दम का इस्तेमाल कर गेम खेला है. उनके समीरकरणों की आने वाली कई सालों तक मिसाल दी जाएगी. टूटे-फूटे रिश्तों को जोड़कर वो फिनाले वीक तक पहुंच गए हैं. बीबी हाउस में एग्रेसिव रजत के साथ क्यूट गुल्लू (रजत का निकनेम) लोगों को दिखा है. उनके शो जीतने के भी चांस हैं क्योंकि यूट्यूबर को बीबी ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का फुलऑन सपोर्ट मिल रहा है.

अब बात करते है बचे हुए कंटेस्टेंट की जी हां हम बात कर रहे फाइनलिस्ट में शामिल चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने अच्छा गेम खेला. लेकिन वो इतने स्ट्रॉन्ग बनकर नहीं उभरे कि फैंस को उनमें विनर क्वॉलिटी दिखे. इन तीनों का फैंडम भी इतना स्ट्रॉन्ग नहीं है. फैंस का अनुमान है इनमें से कोई एक पैसों वाला सूटकेस उठाएगा. बाकी दो टॉप 4 या 5 की पोजिशन जीत सकते हैं.

शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स की जर्नी को एक-एक करके दिखाया जा रहा है।वही एक एक कंटेस्टेंट की जर्नी काफी इमोशनल भरी है जी हां वो है चुम दरांग बिग बॉस उनके स्ट्रगल की तारीफ करते हुए कहते हैं, “19 साल की लड़की ने वो कर दिखाया, जिसका हर कोई सपना देखता है।” इस दौरान उनकी जर्नी का वीडियो दिखाया जाता है, जिसमें उनके शानदार पलों को दिखाया जाता है। बिग बॉस का कहते हैं कि अगर चुम यहां तक पहुंच सकती हैं, तो कोई भी अपने सपनों को पूरा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *