बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। घर में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। वहीं घरवालों के बीच अब कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच घर का एक पूल पार्टी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें टॉप 7 कंटेस्टेंट्स पूल में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जहां ईशा सिंह और चुम दरांग स्विमसूट पहने नजर आईं तो वहीं शिल्पा को पूल में फेंक दिया गया। जी हां भाई जनता को थैंकू बोला जा रहा है सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, इसमें सातों कंटेस्टेंट्स हाथ में ड्रिंक पकड़े एक-दूसरे के साथ चीयर्स कर रहे हैं। वहीं चुम दरांग कहती हैं, ‘हिंदुस्तान को बहुत-बहुत थैंक्यू हम लोगों को यहां तक पहुंचाने के लिए।’ इसके बाद सब खुशी से चीयर्स करते दिखाई देते हैं। इसके बाद सभी काफी एक्साइटेड भी दिखते हैं। विवियन डीसेना पूल में छलांग लगाते नजर आए। आपको बता दे की एक बार फिर ईशा सिंह को बिग बॉस 18 की ‘चुगली आंटी’ का टैग दिया गया है। मीडिया की तरफ से ईशा की गेम पर सवाल उठाए गए। एक पत्रकार ने उनसे कहा, ‘शो में आपका क्या कॉन्ट्रीब्यूशन है? आपको चुगली आंटी कहा जाए? आप सिर्फ शो में चुगलियां करती आई है और दूसरे के कंधों पर यहां तक पहुंची हो।’ इस बात को सुनकर ईशा का मुंह बन जाता है और वो इस सवाल के जवाब में बोलती हैं, ‘आप एक भी नाम ले लीजिए, जिसने चुगली ना की हो !
चलिए अब आपको बता दे की चाहत पांडे के एविक्शन के बाद से अब घर में केवल सात सदस्य बचे हैं। इनमें चुम दरांग, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और विवियन डीसेना शामिल हैं। अब सदस्यों के घर में बनाए समीकरण काम नहीं आएंगे क्योंकि बिग बॉस ने सातों कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया है। अब इनमें से दो सदस्यों का सफर फिनाले के करीब आकर खत्म होने वाला है। फिनाले में सिर्फ पांच ही सदस्य एंट्री करने वाले हैंपॉपुलैरिटी के आधार पर देखा जाए तो शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह बाकी सदस्यों के मुकाबले नीचे हैं। वहीं इन दोनों का गेम में योगदान भी बाकी पांच सदस्यों के मुकाबले कम है। इस वीक घर में डबल एविक्शन होना तय है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सात कंटेस्टेंट्स में से कौन फिनाले के इतने करीब आकर घर से बेघर हो जाएगा।
भाई आपको बता दे की बिग बॉस के पिछले विनर्स ने किया रजत को फूल सप्पोर्ट जी हां मुनव्वर फारूखी के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव ने भी ‘बिग बॉस 18’ के प्रतियोगी रजत दलाल को सपोर्ट किया है। दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते हैं, वे एक-दूसरे को भाई जैसा मानते हैं। एल्विश भी चाहते हैं कि रजत दलाल ट्रॉफी जीतकर शो से बाहर आएं वही रजत के साथ साथ विवियन को भी कई टीवी एक्टर्स समर्थन में उतरे है जी हां रजत दलाल और विवियन डिसेना को कई टीवी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से सपोर्ट मिल रहा है। दोनों ने ही अब तक ‘बिग बॉस 18’ में अच्छा गेम खेला है। इनके अलावा करण वीर मेहरा को भी एक मजबूत प्रतियोगी शो में माना जा रहा है। विवियन को तो ‘बिग बॉस 18’ में लाडला नाम से भी जाना जाता है