BIGG BOSS 18 : विवियन की पत्नी ने ये क्या कह दिया करन वीर मेहरा को ?

Share it now

‘बिग बॉस 18’ में इस ‘वीकेंड के वार’ ने घर के कई चेहरों को आईना दिखाया है, जिसमें पहला नाम विवियन डिसेना का है। शो के’वीकेंड का वार’ में विवियन डिसेना की वाइफ नूर उनसे मिलने पहुचीं। इसके बाद से ही विवियन के खेल ने पलटी मारी है और अब वो घर में अलग फॉर्म में दिख रहे हैं। वहीं विवियन अब शिल्पा से सिंग भिड़ाते भी दिख रहे हैं वही दूसरी ओर घर में नॉमिनेशन के अधिकार के लिए लड़कियों को अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने का काम दिया गया है। इसी दौरान चुम दरांग ने अविनाश की तारीफ करते हुए उनकी रॉब तक खोल डाली। चुम कहती हैं कि वो रजत दलाल को नॉमिनेट करना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने उनसे टाइम गॉड बनने का मौका छीना।

विवियन डिसेना का दिखा एक न्य रूप जी हा बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली पहुंची थी। नौरान ने विवियन को रियलिटी दिखाते हुए बताया था कि कैसे घरवालों ने जिन्हे वो खुद के दोस्त बोलते हैं कैसे कंटेस्टेंट के पीठ में छुरा घोंपा। कई बातें नौरान ने बोली जिसे सुन विवियन भी सोच में डूब गए थे। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में विवियन अपने नए रूप यानी विवियन 2.o के साथ अपने दोस्तों से दोस्ती तोड़ उनके दुश्मन बने। विवियन ने नॉमिनेशन में अपने खास दोस्त शिल्पा शिरडोकर को भी बकशा।

विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का यह नया अवतार देख फैंस उनकी हौसला आवाजाही करते हुए ट्विटर पर ट्वीट की बाढ़ ले आएं हैं। एक यूजर ने लिखा कि घरवालों का गेम खत्म अब , विवियन वापिस आ गए हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘विवियन ने पलटी बाजी, एक दर्शक होने के नाते हमें यही चाहिए था कंटेस्टेंट से।’ अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विवियन अपने इस नए रूप से अन्य घरवालों की कैसे बैंड बजाते हैं।

नौरान ने विवियन डीसेना से कहा कि करण (करणवीर मेहरा) ने बिग बॉस 18 की शुरुआत में ही कहा था कि वो आपके दोस्त नहीं हैं. मुझे न ही ऐसा दोस्त आपकी जिंदगी में चाहिए और न ही दुश्मन. उसने आपके बारे में कई बुरी बातें कही हैं और मैं तो हमारे सर्कल में उसे काउंट ही नहीं करती. उसे कोई नहीं जानता. मेरे लिए वो एक जूनियर आर्टिस्ट है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *