बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में रचा इतिहास अब टीम इंडिया के साथ जायंगे इंग्लैंड !

Share it now

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जून में शुरू होगी. इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. इसी समय भारत की ए टीम वहां का दौरा करेगी. अब खबर आ रही है कि भारत की अंडर-19 टीम भी आईपीएल के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. टीम वहां पर 5 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक 21 जून को टीम यूके पहुंचेगी. इसी दौरान भारतीय महिला टीम और भारतीय मिक्स्ड डिसेबल टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर होगी. संभावना जताई जा रही है कि अंडर-19 टीम में आईपीएल के कुछ सितारों को मौका मिल सकता है, जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को जगह मिल सकी है. यह दोनों बल्लेबाज इस समय आईपीएल में धूम मचा रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. उन्होंने केवल 35 गेंदों में शतक ठोक दिया. जबकि CSK के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आईपीएल के दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 30 रन बनाकर आउट हुए.

अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं वैभव
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेल चुके हैं. इस टीम के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया था. इसके अलावा वैभव और आयुष म्हात्रे ने अंडर 19 एशिया कप में भी हिस्सा लिया था. दोनों टीम इंडिया के ओपनर थे. म्हात्रे और सूर्यवंशी दोनों ने आईपीएल में जिस तरह का खेल दिखाया है उसने सबका ध्यान खींचा है. उसके बाद ही उनके टीम में चुने जाने की खबर आ रही है. बता दें कि अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है. यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाना है. इसलिए इंग्लैंड का दौरा भारत के लिए महत्वपूर्ण है.

भारत का इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
पहला वनडे : 27 जून, होव दूसरा वनडे : 30 जून, नॉर्थहैम्पटन तीसरा वनडे: 2 जुलाई, नॉर्थहैम्पटन चौथा वनडे: 5 जुलाई, वॉर्सेस्टर पांचवां वनडे: 7 जुलाई, वॉर्सेस्टर पहला टेस्ट: 12-15 जुलाई, जगह निश्चित नहीं दूसरा टेस्ट: 20-23 जुलाई, चेम्सफोर्ड

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *