अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा इत्र पार्क इसलिए बना क्योंकि उनको दुर्गन्ध पसन्द,हमे सुगंध !

Share it now

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बयान देकर राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बना रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क बनाए. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं. यह बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है. कन्नौज की सुगंध वाले लोग दुर्गंध को हटाएं. जिन्हें दुर्गंध पसंद है, वे गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद करते थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. बताइए, यह सरकार सांड पकड़ रही है, उसका भी पैसा खा जा रही है. इसलिए हम सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं और परफ्यूम पार्क बना रहे हैं, जबकि ये लोग दुर्गंध पसंद करते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं, हमें नेताजी ने जो रास्ता दिखाया, उस रास्ते पे चल रहे हैं. जनेश्वर मिश्र हम लोगों को जो सिखा के गए हैं, उस रास्ते पर चल रहे हैं. हम समाजवादी लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं. कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है.

अखिलेश ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध हैं. मैं कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि ये दुर्गंध को हटाएं. अभी तो थोड़ी हटाई है, अगली बार और हटा दो, जिससे कि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ जाए.

उत्तर प्रदेश में गौशालाओं और आवारा पशुओं को लेकर पहले से ही चर्चा होती रही है. बीजेपी सरकार ने प्रदेशभर में गौशालाएं बनवाई हैं, ताकि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को उनमें रखा जा सके. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने ये बयान दिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *