उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीजेपी नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग चर्चा में है. सोशल मीडिया पर विधायक और कार्यकर्ता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. बात कसम खाने और चुनाव में सबक सिखाने तक आ गई है. मामला सड़क निर्माण में कथित तौर पर कमीशन खाने और गुणवत्ता से समझौता करने से जुड़ा हुआ है
दरअसल, पूरा मामला दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के अशोकपुर से भुअरिया तक संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है जिसका निर्माण हरैया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अजय सिंह के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. मगर इसकी गुणवत्ता को लेकर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने कमीशन ले लिया तो ठेकेदार कैसे अच्छा काम करेगा.
इस पोस्ट को देखकर विधायक अजय सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह अगली ही सुबह फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाने वाले कार्यकर्ताओं को भला बुरा कहने लगे. अजय सिंह ने मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह और पार्टी कार्यकर्ता वीरू सिंह पर आरोप लगाया कि तुम लोगों ने मेरे अच्छे कामों की सराहना कभी नहीं की.
मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह को टारगेट करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत रूप से मैंने कई बार मदद की है. यहां तक कि उधार पैसे भी दिए हैं, बावजूद इसके उन्होंने ना मेरा पैसा वापस किया और ना ही मेरे अच्छे कार्यों की कोई पोस्ट डाली.
बीजेपी विधायक सोशल मीडिया पर अपने कार्यकर्ताओं के आरोपों का जवाब देने के बाद उपरोक्त सड़क की जांच करने खुद पहुंच गए, जहां उनके साथ वह ठेकेदार भी मौजूद था जिसके द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए गए थे. विधायक ने ठेकेदार पप्पू ओझा का पक्ष लेते हुए कहा कि ‘यह मेरे साथ खड़े हैं और अब यही बताएं कि इन्होंने मुझे कितना कमीशन दिया है. मैं इनको सरयू नदी के पास ले चल रहा हूं वहां इनसे कसम खिलाऊंगा.’ इसके अलावा विधायक ने मौके पर खड़े होकर सड़क निर्माण की कमियों को ठीक करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह ने विधायक अजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और कहा कि विधायक के आरोप पूरी तरह से गलत हैं. देवेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक को मोतियाबिंद की परेशानी है और वह अपना चेकअप करवा लें कि मैंने उनके विषय में कोई आपत्तिजनक पोस्ट किया है या नहीं. देवेंद्र ने विधायक को चेताया कि थाने में और विकास कार्यों को लेकर कराए जा रहे कामों में क्या चल रहा है यह सब जनता को पता है और अगर जनता से कोई गलती हुई है तो आने वाले चुनाव में वह उसे ठीक भी करना जानती है.
वहीं, विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अगर अजय सिंह सरयू मैया का जल उठाकर कसम खा लें कि उन्होंने किसी भी काम में कमीशन नहीं खाया तो माना जाए. हालांकि, पूरा जिला और प्रदेश जानता है कि विधायक अजय सिंह किसी भी काम को मैनेज कर लाते हैं और फिर कमीशन लेकर उसको बेच देते हैं. साथ ही विधायक के व्यक्तिगत आरोपों को खारिज करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने अजय सिंह के कहने पर दो लाख रुपये खर्च किए जिसे आज तक उन्होंने नहीं लौटाया.