बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा के बड़े भाई का हुआ निधन, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़ !

Share it now

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और पूर्व राज्यसभा सांसद जया प्रदा के लिए ये समय काफी मुश्किलों भरा है. उन्होंने अपने बड़े राजा बाबू को खो दिया है. राजा बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. 27 फरवरी को उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भाई के निधन की खबर जया प्रदा ने दी है.जया प्रदा ने अपने भाई की एक तस्वीर शेयर की है. उसके साथ ही एक इमोशनल पोस्ट लिखा. जया प्रदा ने कहा, “मैं बड़े दुख के साथ आप सबको ये बता रही हूं कि मेरे बड़े भाई राजा बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे. आज (गुरुवार) हैदराबाद में दिन में 3:26 बजे उनका निधन हो गया. प्रार्थना करें.”

जया प्रदा के फैंस हुए परेशान
राजा बाबू की मौत कैसे हुई इसकी लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जया प्रदा ने कहा कि वो जल्द ही इस मामले को लेकर और भी जानकारी शेयर करेंगी. अचानक आई इस खबर से जया प्रदा के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी परेशान हो गए. लोग उनके भाई को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

जया प्रदा का नाम हिंदी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. अब वो भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब ढेरों बेहतरीन फिल्में दी थीं. 80s और 90s में उनके नाम का बोलबाला था. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो तीन बार सांसद भी रही हैं. उन्होंने साल 1974 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘भूमि कसम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने कन्नड़, तमिल मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा की फिल्मों में भी काम किया.

उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘सरगम’ नाम की फिल्म से एंट्री की थी. ये फिल्म साल 1979 में आई थी. इसमें जया प्रदा के साथ ऋषि कपूर, अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर जैसे सितारे दिखे थे. वो आखिरी बार साल 2024 में टीवी सीरीज ‘फातिमा’ में दिखी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *