गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित पॉश हाईराइज सोसायटी में मचा बवाल,महिलाओं-बुजुर्गों से की अभद्रता !

Share it now

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित पॉश हाईराइज सोसायटी में निर्माण को लेकर बवाल हो गया. यहां साया जेनिथ सोसाइटी में बाहरी दबंगों ने हमला कर दिया. दरअसल, सोसायटी के लोगों का कहना है कि सोसाइटी के बाहर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के आदेश के अनुसार चल रहा था. इसी दौरान लगभग एक दर्जन दबंग अचानक वहां आ पहुंचे और सोसाइटी में रहने वाले लोगों से अभद्रता शुरू कर दी. लोगों के साथ मारपीट और लड़ाई झगड़ा होने लगा. इससे सोसायटी के लोग भी सहम गए.

इस दौरान एक जेसीबी मशीन बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए कार्यरत थी. शाम के वक्त जब ये सब हुआ, उस समय वहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी थे. सोसायटी में पहुंचे आरोपी दबंग आक्रामक थे. लोगों की सूझबूझ से समय रहते बाहरी लोगों को सोसायटी से बाहर निकालकर सोसाइटी का गेट बंद कर दिया गया.

दरअसल, साया जेनिथ सोसाइटी के लोगों और बिल्डर के बीच विवाद नया नहीं है. पिछले एक दशक से यह मामला चल रहा है. लोगों का कहना है कि यह बाउंड्री वॉल बिल्डर द्वारा बनाई जानी थी, लेकिन जब बिल्डर ने लोगों के लगातार अनुरोध के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया, तब अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन ने जीडीए से सहयोग मांगा. जीडीए ने कानून सम्मत तरीके से एक अप्रैल को बाउंड्री वॉल निर्माण का आदेश दिया.

इसके बाद 25 अप्रैल की शाम जब कार्य चल रहा था, तभी दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में लोगों पर हमला कर दिया, जिससे काम रोकना पड़ा. पुलिस ने कहा है कि परमिशन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह पुलिस की सुरक्षा में बाउंड्री वॉल का कार्य पुनः शुरू हुआ.

सोसाइटी की प्रेसिडेंट नमिता जैन ने कहा कि ज्यादातर रेसिडेंट अपनी सुरक्षा की चिंता को देखते हुए और असामाजिक तत्वों की एंट्री रोकने के लिए बाउंड्री वॉल बनवाना चाहते हैं. हमने लंबी लड़ाई के बाद जीडीए से आदेश भी जारी करवाया, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व ऐसा करने से रोक रहे हैं और खुल्लमखुल्ला मारपीट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *