विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की काफी वक्त से चर्चा हो रही थी. पहले इसे पुष्पा 2 के साथ ही रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट बदल दी गई. पर अब जब ये फिल्म आई है तो ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. ‘छावा’ के गाने लिखने वाले लिरिसिस्ट इरशाद कामिल ने ही फिल्म में काव्यात्मक डायलॉग भी लिखे हैं. इसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली है.लिरिसिस्ट इरशाद कामिल ने हाल ही में ‘छावा’ को लेकर मिड डे को एक इंटरव्यू दिया है और फिल्म के बारे में काफी कुछ बताया है. इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के काव्यात्मक डायलॉग लिखने के लिए कोई फीस चार्च नहीं की.
इरशाद कामिल ने नहीं लिए पैसे
एक सवाल के जवाब में इरशाद कामिल कहते हैं, “गानों के अलावा में फिल्म के काव्यात्मक डायलॉग लिखने में भी शामिल रहा हूं. संभाजी महाराज को लेकर मेरे अंदर जो सम्मान है, मैंने उन्हें लिखने के लिए एक पैसा भी चार्ज नहीं किया. हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं. हमें ये बात याद रखनी चाहिए कि ऐतिहासिक तथ्य एक चीज़ है और इमोशनल एक्सप्रेशन दूसरी चीज.
इरशाद कामिल ने इस दौरान कहा कि वो जंग लड़े ये तथ्य है, लेकिन वो निश्चित रूप से उस लड़ाई के दौरान भावनात्मक रूप से प्रेरित रहे होंगे. जंग के दौरान उनका इमोशनल एक्सप्रेशन कैसा रहा होगा, बताने का कोई पैरामीटर नहीं है.
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘छावा’ में विकी कौशल के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज का रोल निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का रोल निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. इसने सिर्फ तीन दिनों में ही 121.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ये विकी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इस फिल्म में विकी, अक्षय और रश्मिका के अलावा आशुतोष राणा, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, नील भूपलम, आलोक नाथ, किरण कर्माकर और विनीत कुमार सिंह जैसे मंझे हुए कलाकार भी दिखाई दिए हैं.