छावा’ की छप्परफाड़ कमाई ,साल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर

Share it now

14 फरवरी को देश भर में प्यार के दिन के रूप में कपल वेलेंटाइन मन रहे थे उसी दिन विकी कौशल (विकी कौशल) और रश्मिका मंदाना (रश्मिका मंदनना) स्टारर ‘छावा’ (छाव) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई आपको बता दे . इस फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था. और वही वेलेंटाइन के वजह से छावां को पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली जी हा तो वही मेकर्स से लेकर स्टार्स तक को फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं. ‘छावा’ सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन छप्परफाड़ करोबार किया है. ओपनिंग डे के आंकड़े सामने आ गए हैं. चलिए जानते हैं पहले दिन विकी कौशल की फिल्म ने क्या कारनामा करके दिखाया है एडवांस बुकिंग के मामले में भी ‘छावा’ अच्छा-खास कारोबार कर चुकी थी. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो विकी और रश्मिका की ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है

आपको बता दें लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स के नाम था, जिसने ओपनिंग वाले दिन 15 करोड़ 30 लाख रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन छावा ने इस रिकॉर्ड को 100% से भी ज्यादा मार्जिन से तोड़ दिया है। कमाई के आंकड़ों और क्रिटिक्स के रिव्यू को देखते हुए इतना तो साफ है कि फिल्म फर्स्ट वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें कि क्रिटिक्स और मेकर्स दोनों ने ही फिल्म को सराहा है।

बरहाल सैकनिल्क के मुताबिक विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं कोईमोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि छावा की पहले दिन की कमाई का नंबर 32 से 34 करोड़ के बीच रहेगा। मेकर्स भी जल्द ही फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़े जारी कर देंगे, लेकिन इस बीच इतना तो तय है कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन हर हाल में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा ही रहेगा। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस साल बैडएस रविकुमार, देवा, लवयापा, फतेह और स्काय फोर्स जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं और दर्शकों को छावा से काफी उम्मीदें थीं।

अगर छावां फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म में विकी कौशल ‘छावा’ ऐतिहासिक ड्रामा पर बेस्ड है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाया गया है. छत्रपति संभाजी महाराज मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. ‘छावा’ में विकी का किरदार छत्रपति संभाजी महाराज का है. रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में हैं. अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *