मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के वासियों को बड़ा तोहफा दिया,800 एकड़, 7 हजार करोड़ की लागत आवासीय योजना का किया शुभारम्भ !

Share it now

चैत्र नवरात्रि पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के वासियों को बड़ा तोहफा दिया. सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे अनंत नगर आवासीय सुविधा के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि अच्छी आवासीय सुविधा देकर ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि 20 वर्ष के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अच्छी आवासीय योजना का शुभारंभ हुआ है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लगभग 800 एकड़ क्षेत्र में 7 हजार करोड़ रुपए की लागत से वसंत नगर आवासीय स्कीम लेकर आई है.

वहीं, इस योजना के साथ ही एक इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत एजुकेशन हब स्थापित करने के लिए 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आरक्षित की गई है. सीएम योगी ने कहा कि योजना के अंतर्गत हाईराइज अपार्टमेंट से साथ प्लॉट भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी योजना के अंतर्गत की गई है जो कि अत्यंत सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में परिवर्तन हो, बेहतर आवासीय सुविधा प्राप्त हो, उनका जीवन और भी आसान हो.

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अधिकारियों से कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अनंत नगर आवासीय योजना इस प्रकार निर्मित किया जाए जिससे लोगों को अच्छी लेकिन सस्ती आवासीय सुविधा प्राप्त हो. एक ही स्थल पर सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें प्राप्त होनी चाहिए. यह न केवल शासन की प्राधमिकता है बल्कि इसी आधार पर कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर मेडिकल एजुकेशन के लिए एक बेहतरीन सुविधा वहां प्राप्त हो यह हमारी प्राथमिकता है. एक ही इंटीग्रेटेड परिसर में सुविधाएं लोगों को प्राप्त हो इसका प्रावधान अनंत नगर योजना के अंतर्गत किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जितनी देर में यह स्कीम आई है उतनी ही जल्दी अनंत नगर योजना वासंतीय नवरात्रि के अवसर पर आज लॉन्च की जा रही है, यह उतनी ही शीघ्र लोगों के लिए उपलब्ध होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *