कांग्रेस नेता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर ट्वीट किया जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। वहीं अब विवाद पर राजनीति रुप ले रहा है। अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बयान दिया है। देवजीत सैकिया ने कहा कि हमारे कप्तान पर ऐसे बयान बेहद निंदनीय हैं। रोहित शर्मा बतौर कप्तान बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय नेता का बयान बेहद निंदनीय है, क्योंकि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि, एक जिम्मेदार व्यक्ति के लिए ऐसी तुच्छ टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, टीम एक अहम टूर्नामेंट के बीच में है। इसका टीम और खिलाड़ियों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। अनुरोध है कि ऐसी टिप्पणियां ने करें। इससे पहले कांग्रेस की प्रवक्ता और पेशे से डेन्टिस्ट डॉ शमा मोहम्मद ने अपने एक्स अकाउंट पर रोहित को टैग करते हुए एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में लिखा था, एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। और निश्चित रूप से भारत के सबसे निष्प्रभावी कप्तान भी। हालांकि, उन्होंने विवाद बढ़ने के बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने अपनी सफाई दी है। शमा मोहम्मद ने कहा कि मेरे ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं था। ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन ज्यादा है। मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की है। न ही ये बॉडी शेमिंग है। मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है। मैंने उनकी तुलमा अन्य कप्तानों के जरिए की थी।